December 24, 2024

सहारनपुर हिंसा को लेकर कलेक्टर और एसएसपी पर गिरी गाज

jabalpur-mini-truck-accident

सहारनपुर, 24 मई(इ खबरटुडे)। उप्र के सहारनपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस जातीय हिंसा की गाज सहारनपुर के एसएसपी और जिला कलेक्टर पर गिरी है। मंगलवार को मायावती के कार्यक्रम से लौट रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार को दो और लोगों को नकाबपोशों ने गोली मार दी। दोनों व्यक्ति बडगांव क्षेत्र में सड़क पर पड़े मिले।

बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति भट्ठे पर जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि इस घटना को दलित समुदाय के लोगों ने अंजाम दिया है। राज्य सरकार ने मृतक आशीष के परिजनों को 15 लाख और सभी घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

योगी सरकार ने सहारनपुर के एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे को हटा दिया है। डीएम एनपी सिंह को भी हटाया गया है। सराहनपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बड़े अफसरों की टीमए सहारनपुर भेज दी है, जिससे कि वहां जातीय हिंसा और तनाव को काबू किया जा सके। सहारनपुर में पिछले तीन हफ्तों में चौथी बार जातीय हिंसा हुई है।

मंगलवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती सहारनपुर गई थी। मायावती के दौरे के बाद फिर से हिंसा भड़क गई। शब्बीरपुर से लौट रहे बीएसपी कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर जाति विशेष के लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 6 लोग घायल हो गए थे। साथ ही चंदपुरा में राजपूतों ने दलितों से मारपीट की थी और गोलियां चलाई थीं। कुछ लोगों को तलवार से घायल कर दिया गया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds