January 23, 2025

सवारी उतार रही मैजिक में घुसी कार, 19 लोग घायल

nagda accident
नागदा 05 मई(इ खबरटुडे)।सिंहस्थ मेले में घूमकर लौट रहे मंदसौर के एक परिवार की तेज रफ्तार कार सवारी उतार रहे मैजिक वाहन से भिड़ गई। हादसे में 19 लोग घायल हो गए। शासकीय अस्पताल से 6 घायलों को उज्जैन व 4 को जनसेवा रेफर किया है। पुलिस के मुताबिक मंदसौर निवासी नितिन बैरागी परिवार के साथ गुस्र्वार को झायलो कार में उज्जैन सिंहस्थ से घर लौट रहे थे।

 एंबुलेंस (108) सहित अन्य वाहनों की मदद से शासकीय अस्पताल लाया गया
इस दौरान दोपहर 3 बजे उज्जैन-जावरा मार्ग पर बेरछा बायपास चौराहे पर कार असंतुलित होकर सवारी उतार रही मैजिक में जा घुसी। इससे दोनों वाहनों के 19 लोगों को चोट आई हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस (108) सहित अन्य वाहनों की मदद से शासकीय अस्पताल लाया गया।
घटना में गंभीर घायलों में गट्टूसिंह पिता खीमा बरखेड़ा, दिलीप बैरागी मंदसौर, नरसिंह पिता रतन गुर्जर और दुर्गादास पंडित (दोनों निवासी ग्राम मिनावटखेड़ा) को जनसेवा रेफर किया गया। वहीं ग्राम मिनावट खेड़ा के भंवरलाल पिता भीमा व बापूसिंह पिता नरसिंह को उज्जैन रेफर किया गया।

You may have missed