December 25, 2024

सवाई माधोपुर में बनास नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 20 की मौत

DRs9vYdUEAA51ih

सवाई माधोपुर,23 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। राजस्थान में शनिवार सुबह एक यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिर गई। हादसे में अब तक 20 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 24 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसा सवाई माधोपुर के दुबी में में शनिवार सुबह हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार दुर्घटना शनिवार सुबह हुई जब बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी। दुर्घटना के वक्त यात्री बस में सो रहे थे। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीम मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद बचाव दल ने नदी से 10 शव निकाल लिए हैं वहीं अन्य की तलाश जारी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds