सम्पूर्ण टीकाकरण कराये, बच्चों को सात बिमारियों से बचायें
रतलाम,02 मार्च(इ खबरटुडे)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वंदना खरे ने बताया कि रतलाम जिले में सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को सभी बच्चों को शत प्रतिषत टीकाकरण कराने के लिये निर्देषित किया गया। रतलाम जिले में विषेष कर बाजना एवं सैलाना विकासखण्ड में सभी बच्चों का शतप्रतिषत टीकाकरण सुनिष्चित करने के लिये विषेष प्रयास किये जायेगे।बच्चों को पोलियों, बीसीजी, पेंटावेलंेट, हिपेटाईटिस बी, टिटिनस आदि के टीके समय पर लगवाकर पोलियो, क्षय रोग, खसरा, डिफथिरिया, परटयुसिस, टिटनस, हेपरटाईटेटिस बी, खसरा जैसी बिमारियों से बचाया जा सकता है। टीकाकरण से बच्चों में रोगो से लड़ने की क्षमता पैदा होती है। बच्चांे में यही प्रतिरोधात्मक क्षमता बच्चे को अन्य बिमारियों से लड़ने के लिये भी ताकत देती है। विटामिन ए का घोल नौ माह की उम्र से होकर पाॅच वर्ष की उम्र तक बच्चों को लगभग नौ बार पिलाया जाता है।
इस घोल से बच्चों में होने वाली रतौंधी नामक बिमारी से बच्चों को सुरक्षा प्राप्त होती है। बच्चों का मातृ एवं षिषु सुरक्षा कार्ड (टीकाकरण कार्ड) बच्चों के लिये राषन कार्ड के समान ही उपयोगी होता है। इसलिये गर्भवती माता को गर्भावस्था के समय से लेकर बच्चे के बड़े होने तक इस कार्ड को सम्भाल कर रखना चाहिए।