समाजसेवी श्री मांगीलाल जी माहेश्वरी का निधन,मानव सेवा समिति ने माहेश्वरी जी को श्रद्धांजली अर्पित की
रतलाम,08 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। समाजसेवी श्री मांगीलाल जी माहेश्वरी के निधन पर मानव सेवा समिति के संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत व सदस्यों ने उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की।मानव सेवा समिति के संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत ने बताया कि स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी माहेश्वरी ने 1964 में नेहरू युवक परिषद के माध्यम से संरक्षक के रूप में गरीब विद्यार्थियों को पुस्तकें, शिक्षण शुल्क आदि की व्यवस्था कर मदद की।
सन् 1980 में मानव सेवा समिति के रक्तदान महादान के यज्ञ में शामिल होकर उन्होने समाजसेवा का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होने डॉ0 कल्याणमल माहेश्वरी को ब्लड बैंक से जोड़कर संस्था के लिये महत्वपूर्ण कार्य किया। उनके इसी प्रयास से मानव सेवा समिति आज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी होकर कार्य कर रही है।
स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी माहेश्वरी ने वर्षो तक सज्जन मिल श्रमिक ओर मालिक के बीच में सेतु का कार्य करते हुए श्रमिकों के हित में कई कार्य किये। माहेश्वरी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति श्री मांगीलाल जी माहेश्वरी के स्वर्गवास से माहेश्वरी समाज ही नही पुरे रतलाम शहर को श्री मांगीलाल जी माहेश्वरी की कमी महसूस होगी।
श्रेष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल जी माहेश्वरी के निधन पर मानव सेवा समिति के संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, महावीर जैन, सत्यनारायण जोशी (एडव्होकेट), श्रेणिक पोहावाला, हेमन्त मेहता, नजीरभाई शैरानी, कांतिलाल वशिष्ट, सुरेन्द्र सुरेका सहित अन्य सदस्यों ने श्री माहेश्वरी को श्रद्धांजली अर्पित की।