सद्भाव एवं हर्षोल्लास से मनाएं त्यौहार
शांति समिति की बैठक संपन्न
रतलाम 31 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। आगामी 4 जनवरी को आने वाले मिलाद्-उन-नबी पर्व को रतलाम की परम्परा के अनुसार सद्भाव एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे ने कहा है कि जुलूस के साथ में सीरत कमेटी द्वारा नियुक्त स्वयंसेवक चलेंगे जो जुलूस को व्यवस्थित संचालित करने में सहयोग करेंगे। त्यौहार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाए जाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने सीरत कमेटी के सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की है।
जुलूस के दौरान हथियारों पर प्रतिबंध रहेगा।जुलूस में डीजे चलाए जाना प्रतिबंधित रहेगा मात्र साउण्ड सिस्टम चलाया जा सकेगा किन्तु उसकी ध्वनि भी नियंत्रित रहेगी। समिति के सदस्यों ने पर्व की जानकारी देते हुए बताया कि मिलाद् उन नबी का जुलूस 4 जनवरी को प्रात: 9 बजे कुरैशी मण्डी आबकारी चौराहा से प्रारंभ होकर दोपहर की नमाज के पूर्व इसी स्थान पर समाप्त होगा। मार्ग का निर्धारण सीरत कमेटी एवं शहर काजी के द्वारा तय किया गया है निर्धारित मार्ग के अनुसार ही जुलूस एकसाथ निकलेगा एवं सभी के द्वारा यह निश्चित किया जाएगा कि जुलूस कहीं पर भी टूटे नहीं ताकि व्यवस्थाओं को बनाए रखना आसान होगा।
स्वागत मंच लगाए जाने संबंधी सूचना थाने पर देनी होगी
मिलाद उन नबी पर्व पर निकाले जाने वाले जुलूस का स्वागत विभिन्न स्थानों पर किए जाने की परम्परा रही है। समिति ने यह तय किया है कि जुलूस के मार्ग में लगाए जाने वाले स्वागत मंचों संबंधी सूचना पूर्व में संबंधित थाने को दिया जाना अनिवार्य होगा। रतलाम शहर एसडीएम श्री सुनील झा ने कहा है कि मंच लगाए जाने संबंधी सूचना थानों को 2 जनवरी की सायंकाल 5 बजे तक दी जाए ताकि व्यवस्थाओे को बनाया जा सके।
बैठक में समिति सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए पर्व के दौरान की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्व कराए जाने का आग्रह किया। इस पर नगर निगम कमिश्नर को आवारा पशुओं को हटाने एवं सडको पर पेंच वर्क करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी को जुलूस के साथ रहने एवं जिला चिकित्सालय के डा.राजेन्द्र वर्मा को जुलूस के दौरान एम्बुलेंस डाक्टर टीम के साथ रखने तथा नगर निगम द्वारा कन्ट्रोल रूम पर फायर फायटर की व्यवस्था करने को निर्देशित किया गया। बैठक में सीरत कमेटी के अध्यक्ष रईस कुरैशी, प्रदीप उपाध्याय, काजी आसिफअली, नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री सुधीर सक्सेना, अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण अवधेश शर्मा एवं संबंधित अधिकारी तथा समिति सदस्य उपस्थित थे।