December 27, 2024

सतत् विद्युत आपूर्ति के लिये विद्युत विभाग ने दायित्व सौपें

रतलाम 14 सितम्बर (इ खबरटुडे)। अनंत चर्तुदशी के पर्व पर गुरूवार रात्री 8 बजे से गणेश विसर्जन तक सतत् विद्युत प्रदाय किये जाने हेतु विद्युत विभाग ने अधिकारी, कर्मचारियों को दायित्व सौपते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये है।

कार्यपालन यंत्री शहर मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड रतलाम ने बताया हैं कि पाॅवर हाउस चैकी पर अतिरिक्त कार्यपालन यंत्री डी.ेपी.श्रीवास्तव, सहायक यंत्री स्वपनील यादव, लाईन इस्पेक्टर कन्हैयालाल बौरासी, लाईनमेन कैलालशचंद्र छड़ीदार एवं हेल्पर रामअनुप राय को दायित्व सौपा गया है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार से पैलेस चैकी पर अतिरिक्त कार्यपालन यंत्री जी.बी.शर्मा, अतिरिक्त सहायक यंत्री डी.के.मिश्रा, लाईन इस्पेक्टर भंवरसिंहजी, सहायक लाईनमेन राजेन्द्र दुबे, लाईनमेन इफ्तेकार खाॅन की ड्युटी लगाई गई है। सुनार बावड़ी चैकी पर अतिरिक्त सहायक यंत्री पारस जैन, लाईनमेन राधेश्याम व्यास, सहायक लाईनमेन शांतिलाल पाटीदार एवं डंुगरसिंह, झांकियों के साथ अतिरिक्त सहायक यंत्री भूषण कुलकर्णी, सहायक लाईनमेन ओमप्रकाश खचेरसिंह, लाईन हेल्पर मुर्गन मुनिया, सहायक लाईन छोगालाल, गणेश देवरी रानीजी के मंदिर में कनिष्ठ यंत्री वीर बहादुर मरकाम, सहायक लाईनमेन गिरीजाशंकर एवं मनोहरसिंह (गणेश देवरी), सहायक लाईनमेन योगीराज (रानीजी का मंदिर), लोकेन्द्र टाॅकिज शहर सराय में सहायक यंत्री पी.आर.कुलकर्णी एवं वरिष्ठ परीक्षण सहायक योगेन्द्रसिंह कुशवाह, सहायक लाईनमेन बाबुलाल पाल (लोेकेन्द्र टाकिज), सहायक लाईनमेन रतनलाल गेहलोत (शहर सराय), अतिरिक्त सहायक यंत्री एम.के.जैन (घास बाजार चांदनी चैक), सहायक लाईनमेन ओमप्रकाश शर्मा(घास बाजार) एवं राजेश गेहलोत (चांदनी चैक) के लिये तैनात किये गये है। सम्पूर्ण शहर की स्ट्रीट लाईट के लिये सहायक लाईनमेन प्रमोदसिंह वाघेला, प्रमोद मेहता और कमलेश शर्मा को दायित्व सौपा गया है। 

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds