सज्जन मिल श्रमिक संघर्ष समिति द्वारा चेतन्य काश्यप का स्वागत
रतलाम ,02 अप्रैल (इ खबरटुडे)।राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप के समन्वय एवं प्रयासों से सज्जनमिल के 665 श्रमिक व कर्मचारियों की टीडब्ल्यूआरएफ योजना के तहत बकाया राशि में से रूपए 3 करोड़ की राशि केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा स्वीकृत की गई है। इस स्वीकृति पर प्रफुल्लित सज्जन मिल श्रमिक संघर्ष समिति द्वारा श्री काश्यप का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया।रविवार को इन्टक अध्यक्ष अर्जुनलाल निमावत, एटक अध्यक्ष विनोद जाधव, समिति संयोजक मधु पटेल, सहकारी समिति संचालक बसंतीलाल सालवी, उपाध्यक्ष मोतीलाल सालवी, पार्षद ताराचंद पंचोनिया, कामरेड माधु प्रसाद, कामरेड ललिताशंकर पाठक, मोहनसिंह गुर्जर, जमनालाल मुरारी, मनोहर भाटिया, रतनलाल नेका आदि ने श्री काश्यप का पुष्पहार से स्वागत किया।
यहां भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित एवं जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय उपस्थित थे। समिति संयोजक श्री पटेल ने कहा कि सज्जन मिल के 665 श्रमिक व कर्मचारियों को बकाया राशि प्राप्त होने से उन्हें बड़ा आर्थिक सम्बल प्राप्त होगा। विधायक काश्यप द्वारा केन्द्र सरकार से बकाया राशि के लिए लगातार समन्वय एवं सक्रिय प्रयासों से यह राशि स्वीकृत हुई है जिसके लिए सज्जन मिल संघर्ष समिति उनका आभार व्यक्त करती है। समिति ने केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, म.प्र. असंगठित क्षेत्र कामगार के चेयरमेन सुल्तानसिंह शेखावत का भी आभार माना है।