January 11, 2025

शिवसेना नेता ने बैंककर्मी से की अभद्रता, जड़ दिए थप्पड़

shivsena
मुंबई,16 जून(इ खबरटुडे)।बार-बार दूसरों को सभ्‍यता का पाठ पढ़ाने वाली शिवसेना अपने ही नेताओं को सभ्‍यता का पाठ पढ़ाने में पूरी तरह से विफल रही है। ताजा मामला महाराष्‍ट्र के यवतमाल का है, जहां शिवसेना के एक नेता प्रवीण शिंदे और उनके एक दोस्‍त ने एक बैंक कर्मचारी के साथ न सिर्फ अभद्रता की बल्कि कर्मचारी को चांटा भी मारा। यह सारा वाकया वीडियो में रिकॉर्ड भी हो गया। यह सब बैंक अधिकारी की मौजूदगी में हुआ।

यह पहला वाकया नहीं
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बैंक कर्मी के साथ शिंदे ने पहले तो अभ्रद व्‍यवहार किया फिर उनके मुंह पर तमाचा भी जड़ दिया। इसके बाद उनके साथ खड़े उनके एक साथी ने भी बैंक कर्मी को जोर-दार तमाचा जड़ दिया। गौरतलब है कि इस तरह का यह पहला वाकया नहीं है जब‍ शिवसेना के नेताओं ने इस तरह की अभद्रता किसी के साथ की हो।
हकीकत तो यह है कि शिवसेना इसके लिए ही महाराष्‍ट्र समेत अन्‍य जगहों पर जानी भी जाती है। इससे पहले एक अन्‍य शिवसेना नेता भी एक महिला के स‍ाथ अभद्रता करते हुए कैमरे में कैद हुआ था। हालांंकि इस तरह की अभद्रता पर शिवसेना ने अपने नेताओं पर कभी भी कार्रवाई नहीं की है।

You may have missed