November 23, 2024

शिवराज ने कराई 106 विधायकों की परेड, गवर्नर बोले- संविधान के तहत होगा एक्शन

भोपाल, 16 मार्च (इ खबर टुडे ) भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 106 विधायकों की राज्यपाल के सामने परेड करवाई और समर्थन की सूची सौंपी. इस दौरान राज्यपाल ने विधायकों को भरोसा दिया कि वह संविधान के अनुसार कार्रवाई करेंगे. गवर्नर बोले कि विधायकों के अधिकारों का हनन नहीं होगा. राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी ओर से कहा गया कि हमने राज्यपाल को सूचित किया कि आपके आदेश का पालन नहीं हुआ है.

उल्लेखनीय है कि राजयपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिए बावजूद विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। विधानसभा अध्यक्ष की इस कार्यवाही से क्षुब्ध होकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है। इसके अलावा भाजपा ने अपने सभी विधायकों की परेड राजयपाल के सामने करवाई।

कांग्रेस भी दाखिल कर सकती है याचिका

अब कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सकती है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बेंगलुरु में जिन विधायकों को रखा गया है, उनको लेकर अदालत में याचिका दाखिल की गई है. कांग्रेस के 16 विधायक कहां पर हैं, इसकी अभी ठोस जानकारी नहीं है इसको लेकर कांग्रेस याचिका दाखिल कर सकती है.

You may have missed