January 24, 2025

शा.क.उ.मा.वि.सैलाना में एन.सी.सी के कमान अधिकारी द्वारा पौधरोपण

रतलाम,28 जुलाई (इ खबरटुडे)। 21 मध्य्प्रदेश बटालियन एन.सी.सी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल विकास कोहले ने आज शा.कन्या.उ.मा.वि.सैलाना की छात्रों से वार्तालाप किया। उनके साथ बटालियन के सूबेदार इमाम अली खान एवं हवलदार जोगीन्द्र सिंह भी थे। सस्था की छात्रा कुसुम कसेरा एवं चंचल कसेरा ने पायलेटिंग करते हुए कर्नल कोहले का स्वागत किया।

कर्नल विकास कोहले ने छात्राओं को उत्साहवर्धक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिस में वृक्षारोपण किया गया.कर्नल विकास कोहले ने कहा कि छात्राएं अगर 12 वी के बाद एन.सीसी करना चाहती है,तो उसके लिए भी व्यवस्था करेंगे। कर्नल श्री कोहले एन.सीसी संस्था के संचालन के कार्यो से संतुष्ट हुए।
इस अवसर पर संस्था प्रभारी एवं प्रचार्य अंजलि वकील ,वरिष्ठ व्यख्याता विरेन्द्र भिंडा एवं एन.सी.सी अधिकारी माया मेहता ऊपस्थित थे।

You may have missed