December 27, 2024

शहाबुद्दीन पर नीतीश का पलटवार, कहा- मुझे बातों पर प्रतिक्रिया देने के लिए नहीं चुना गया

पटना,12 सितंबर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद और अपराधी से राजनेता बने शहाबुद्दीन के कटाक्ष ‘परिस्थितिजन्य मुख्यमंत्री’ का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें शासनादेश दिया है. मुख्यमंत्री ने मीडिया से यह भी कहा कि ऐसे लोगों को तवज्जो देकर अपना समय और जगह बर्बाद न करें. 

शहाबुद्दीन ने भागलपुर केंद्रीय जेल से शनिवार को बाहर निकलने के तुरंत बाद कहा था कि उनके नेता राजद के लालू प्रसाद हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं. नीतीश कुमार ने कहा, ‘मुझे किसी के या सभी के बयानों पर प्रतिक्रिया देने के लिए जनादेश (मैंडेड) नहीं मिला है.’ पटना में संवाददाताओं के शहाबुद्दीन द्वारा ‘परिस्थितिजन्य मुख्यमंत्री’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘सभी लोगों के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए मुझे जनादेश (मैंडेड) नहीं मिला है. दुनिया को मालूम है कि बिहार की जनता का क्या मैंडेड है.’

उन्होंने सवालिया लहजे में आगे कहा, ‘क्या मुझे इसलिए जनादेश मिला है कि मैं किसी की भी बात पर प्रतिक्रिया देता रहूं? कोई कुछ बोल रहा है तो हम उस पर ध्यान क्यों दें? हम तो जनादेश के मुताबिक ही काम करेंगे.’ राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन शनिवार को भागलपुर जेल से रिहा होने के बाद कहा, “नीतीश कुमार परिस्थितिजन्य मुख्यमंत्री हैं, हमारे नेता लालू प्रसाद थे, हैं और रहेंगे.” इसके बाद शहाबुद्दीन ने कहा था, “नीतीश कुमार परिस्थिति के अनुसार अपना रुख बदल लेते हैं. वह मेरे नेता नहीं हैं. लालू हमेशा मेरे नेता रहेंगे.’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds