November 22, 2024

शहर को आदर्श बनाने के लिये प्रशासन की अनुठी पहल

फेसबुक पेज ” आदर्श रतलाम” पर सुझाव भेजे
रतलाम  20 जनवरी(इ खबरटुडे)।रतलाम शहर को आदर्श बनाने में शहरवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये जिला प्रशासन ने एक अनुठी पहल करते हुए फेसबुक पर ”आदर्श रतलाम” नामक एक पेज बनाया हैं। फेसबुक पेज की प्रभारी मंत्री पारस जैन द्वारा जिले के 13 जनवरी को किये गये भ्रमण के दौरान शुरूआत की गई।

किसी भी शहर को आदर्श बनाने में शहरवासियों की सहभागिता होना अनिवार्य है। शहरवासियों के सहयोग के बगैर शहर को आदर्श बनाया जाना मुमकीन नहीं है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने ऐतिहासिक धरोहरों से परिपूर्ण एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर शहर को आदर्श शहर बनाने के लिये जागरूक एवं अपनी मिट्टी से चाह रखने वाले शहरवासियों से उनके अनुपम एवं अमूल्य सुझाव रखने के लिये फेसबुक पेज का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री के कर कमलों से करवाया है।
 कलेक्टर ने कहा हैं कि शहर में ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों के साथ ही मनोरंजन के भी पर्याप्त विकल्प मौजूद है। शहर की पहचान विभिन्न व्यापारों के लिये जिनमें प्रमुख रूप से सेव, सोना और साड़ी के लिये दुर-दुर तक प्रसिध्द है। निरंतर विकास कार्यो के चलते शहर के विभिन्न मार्गो का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिससे शहर में एक आदर्श शहर बनने की सम्भावनाएॅ और अधिक उज्जवल हो जाती है।
कलेक्टर ने रतलाम शहर को आदर्श रतलाम बनाने में प्रत्येक शहरवासी से सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होने जिला प्रशासन की इस पहल को सम्भव बनाने के साथ ही उसे निरंतर जारी रखने के लिये फेसबुक पेज www.facebook.com/adarshratlam पर निरंतर सुझाव एवं विचार आमंत्रित किये है। रतलाम शहर सहित जिले में विभिन्न दर्शनीय एवं सामुदायिक स्थानों के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, किये जा रहे नवीन सौंदर्यीकरण एवं निर्माण संबंधी जानकारी नागरिकों तक पहुॅचे और अपने क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिये नागरिक जो सोचते है। अपने विचार फेसबुक पेज पर शेयर करें।

You may have missed