January 23, 2025

वैष्णवदेवी की यात्रा हेतु आवेदन पत्र 04 जून तक आमंत्रित

cm jonnry
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत
 
रतलाम 06 मई(इ खबरटुडे)।देवस्थाना शाखा के प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर सुनिल कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनानतर्गत वैष्णवदेवी की यात्रा 17 जून को रवाना होगी।

इस हेतु दर्शनार्थियों से आवेदन पत्र 04 जून 2016 तक आमंत्रित किये गये है। जो भी दर्शनार्थी दर्शन के इच्छुक हो अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में निर्धारित दिनांक तक जमा करा सकते है।
उल्लेखनीय हैं कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में एक ही बार यात्रा कर सकेगा। वैष्णवदेवी यात्रा 17 जून को रवाना होकर 22 जून 2016 को वापस लौटेगी।

You may have missed