December 25, 2024

विधायक सभागृह में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की तैयारियां अंतिम दौर में

IMG_1803

रतलाम,21मई(इ खबरटुडे)। बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी महाराज के मुखारविन्द से 23 मई से 29 मई तक होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की तैयारियां अंतिम दौर में पहुॅच गई है। विशाल पाण्डाल के साथ सभागृह के बाहर वाहन पार्किंग के लिए स्थान व्यवस्थित कर दिया गया है।

कथा का शुभारंभ बुधवार शाम 4 बजे होगा। इससे पूर्व दोपहर 3 बजे स्व. कल्याणमल पुरोहित के निवास जोधा बाग से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
पुरूषोत्तम मास में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा श्री हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। कथा के दौरान प्रतिदिन विधायक सभागृह के सामने स्थित जानकी मण्डपम् में विशाल भण्डारा भी आयोजित किया जाएगा। कथा के लिए विधायक सभागृह में भव्य पाण्डाल और आकर्षक मंच तैयार किया जा रहा है।
ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए पाण्डाल में शीतलता के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के आने-जाने हेतु विभिन्न स्थानों से परिवहन की व्यवस्था भी की जाएगी। कथा के आयोजक विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने शहरवासियों से पुरूषोत्तम मास के दौरान हो रहे इस आयोजन में अधिक से अधिक सहभागिता कर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds