विधायक व विद्यार्थी परिषद के बीच गतिरोध समाप्त
घोषणा की थी,लेकिन नहीं जलाया पुतला
रतलाम,8 जनवरी (इ खबरटुडे)। शहर विधायक के रवैये से आक्रोशित विद्यार्थी परिषद और शहर विधायक के बीच पनपा गतिरोध आज शहर विधायक की पहल के बाद समाप्त हो गया। विद्यार्थी परिषद ने पुतला दहन की घोषणा की थी,लेकिन बाद में उनकी नाराजगी दूर हो गई।
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी परिषद के नेताओं में शहर विधायक के रवैये को लेकर आक्रोश था और इसी आक्रोश के चलते बुधवार शाम को कालेज मैदान पर पंहुचे खेल चेतना मेले के वाहनों को छात्रों ने कालेज से लौटा दिया था और विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने गुरुवार को विधायक का पुतला जलाने की भी घोषणा की थी।
पुतला दहन और खेल चेतना मेले के विरोध की आशंका के चलते शहर विधायक चैतन्य काश्यप की तरफ से डैमेज कंट्रोल के प्रयास कल से ही शुरु कर दिए गए थे। विद्यार्थी परिषद के प्रान्तीय नेतृत्व से भी मदद मांगी गई। विद्यार्थी परिषद सूत्रों के मुताबिक आज शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने नाराज छात्र नेताओं को अपने निवास विसाजी मेन्शन पर बुला कर उनके गिले शिकवे दूर किए तथा उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया। विद्यार्थी परिषद के प्रान्तीय नेतृत्व की मध्यस्थता और विधायक के बदले हुए रवैये के बाद स्थानीय छात्र नेताओं ने विधायक के पुतला दहन का कार्यक्रम रद्द कर दिया।