December 27, 2024

विधवा से शादी की जिद में छतरपुर से उज्जैन आकर युवक ने खुद को मारी गोली

Gun-fire

लडकी के शादी से मना करने की वजह से गुस्से में आकर कट्टे से चलाई गोली,दो जिंदा कारतुस जेब से मिले

उज्जैन,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)।  छतरपुर से उज्जैन आए सिरफिरे आशिक ने एक विधवा युवती से घर में घुसकर विवाह प्रस्ताव रखा,युवती के इंकार करने पर उसने साथ लाया देशी कट्टा निकालकर पहले धमकाया फिर खुद पर ही चला लिया। कट्टे से चली 8 एमएम की गोली युवक के छाती और पेट के बीच जा धंसी जिससे उसकी मौत हो गई। माधवनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

मक्सी रोड स्थित राजीव गांधी नगर में शनिवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब यहां एक घर के अंदर से अचानक गोली चलने की आवाज आई। अपने सास ससुर के साथ रहने वाली विधवा युवती पूजा मदरोसिया के यहां मेहमान बनकर छतरपुर से आये जितेन्द्र वर्मा नामक युवक ने पहले तो उसके लिए चाय बना रही युवती को मारने के लिए किचन में घुसकर कट्टा ताना और उसके साथ हाथापाई की और बाद में खुद के पेट से कट्टा सटाकर गोली मार ली। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी मृतक का नाम जितेंद्र वर्मा है जो छतरपुर का रहने वाला है। जितेंद्र सुबह करीब 9:30 बजे राजीव गांधी नगर पूजा के घर पहुंचा। पूजा मदरोसिया यहां अपने सास ससुर के साथ उनके घर में अपनी ढाई साल की बेटी के साथ रहती है। उसके पति की 6 माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है।जितेन्द्र उसके घर उसकी सास को यह कहकर घुसा कि वह पूजा के मुंबई में रहने वाले चाचा का लड़का है और चाचा द्वारा भेजे गए पैसे देने के लिए यहां आया है। घर के अंदर घुसते ही पूजा और उसकी सास ने उसे पानी पिलाया और बैठने के लिए कहा बाद में सास के कहने पर पूजा उसके लिए चाय बनाने किचन में चली गई। पैसे देने का बहाना बनाकर जितेन्द्र भी किचन में चला गया और पूजा से हाथापाई करने लगा साथ ही उसके ऊपर कट्टा तान दिया। यह देखकर पूजा की सास अंदर गई लेकिन उसने दोनों को धक्का मार कर नीचे गिरा दिया और देखते ही देखते अपने पेट से कट्टे को सटाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डा़ अरविंद नायक को बुलवाकर जांच करवाई ।डा.नायक के अनुसार मृतक युवती का पूर्व परिचित था।पहले उसने युवती को धमकाया बाद में खुद को मारने लगा इस दौरान झुमाझटकी भी हुई।देशी कट्टे से 8 एमएम की गोली युवक को पेट और छाती के बीच में गोली लगी । जिसका खाली खोखा कट्टे और दो जिंदा कारतुस युवक की जेब से बरामद किए गए हैं।मृतक युवक और युवती का हेंडवाश लिया गया है। फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार पूजा ललितपुर के समीप की रहने वाली है उसकी शादी उज्जैन में मदरोसिया परिवार के पुत्र से हुई थी। उसकी ढाई साल की बेटी है। 6 महीने पहले उसके पति की देवास रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी।इसके बाद पिछले दिनों जब वह अपने मायके गई तो वहां उसके बुआ के बेटे ने मृतक जितेंद्र की पूजा से दोबारा शादी के लिए चर्चा चलाई थी लेकिन पूजा ने शादी के लिये मना कर दिया था। इस दौरान जितेंद्र की पूजा से बात भी हुई लेकिन पूजा जितेंद्र को अपने बच्चे को देखते हुए शादी करने से मना करती रही। इसी बात को लेकर वह शनिवार की सुबह छतरपुर से उज्जैन पहुंचा और पूजा के घर पहुंचकर पहले उसको मारने की कोशिश की और बाद में खुद को गोली मार ली। पुलिस ने मृतक के छतरपुर में निवासी परिजनों को इसकी सूचना दी है।माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

-पुलिस हर पक्ष को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया युवक एक तरफा शादी के प्रस्ताव को मनवाना चाहता था।उसी मामले में वह उज्जैन आया।युवती के मना करने पर उसने पहले धमकाया बाद में खुद को गोली मार ली।मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।वैज्ञानिक साक्ष्य के परिणाम सामने आने पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

-रूपेश द्विवेदी,एएसपी शहर ,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds