December 26, 2024

विद्युत उपभोक्ताओं को घर बैठे ऑनलाइन सुविधा मिलेगी

उज्जैन 27 अक्टूबर (इ खबरटुडे) । मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर एवं पारदर्शी सुविधाएं देने के लिए वेब पोर्टल ‘ऊर्जस’ प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे ही विभिन्न आठ सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। सुविधाओं का लाभ पाने के लिए www.mpwz.co.in पर लॉग इन करना होगा। इसी के साथ एम पी ऑनलाइन कियोस्क पर भी ये सुविधाएं प्राप्त की जा सकेगी।
अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जस पोर्टल से उपभोक्ता घर बैठे ही नवीन स्थायी अथवा अस्थायी उच्च दाब कनेक्शन, निम्न दाब कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन के भार में परिवर्तन करना, स्थायी रूप से विच्छेदित करवाना, नाम में परिवर्तन कराना आदि सुविधा प्राप्त कर सकतें है। इसी तरह विद्युत देयक में आवश्यक सुधार, विद्युत ट्रांस्फार्मर खराब होने की सूचना देना तथा बंद व खराब मीटर को बदलने का कार्य भी घर बैठे ऑनलाइन करवा सकतें है।
अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों को वेतन-भत्तों के लिए 3.5 करोड़ आवंटित

चालू वित्त वर्ष में अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों को स्वीकृत छठवें यू.जी.सी. एवं गैर यू.जी.सी. वेतनमान में वेतन-भत्तों के भुगतान के लिए 5 महाविद्यालय को 3 करोड़ 49 लाख 87 हजार 537 रुपये आवंटित किए गए हैं। यह राशि दिसम्बर 2015 तक के वेतन-भत्तों के भुगतान के लिए आवंटित की गयी है।
पी.एम.बी. गुजराती विज्ञान महाविद्यालय को एक करोड़ 64 लाख 54 हजार 623, इंदौर क्रिश्चियन महाविद्यालय को 59 लाख 19 हजार 945, मातेश्वरी सुगनी देवी कन्या महाविद्यालय इंदौर को 25 लाख, श्री क्लाथ मार्केट कन्या महाविद्यालय इंदौर को 4 लाख 80 हजार 224 और एम.के.एच.एस. गुजराती कन्या महाविद्यालय इंदौर को 96 लाख 32 हजार 745 रुपये आवंटित किए गए हैं।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds