January 23, 2025

विकास कार्यो की मंद गति से नाराज हुए कलेक्टर

040712

एक सप्ताह में कार्यो की स्वीकृति जारी करने के दिए निर्देश
रतलाम 4 जुलाई (इ खबरटुडे)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की मंद गति को देखते हुए कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में कार्यो की स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा आज जिले में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. रमन सिंह सिकरवार भी मौजूद थे।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि विगत माह उनके द्वारा की गई समीक्षा के दौरान उपयंत्रियों, ग्राम पंचायत सचिवों तथा जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों ने की गई प्रतिबद्वता को पूरा नही किया है। उक्त बैठक में तय किए गए लक्ष्य की पूर्ति जिनके द्वारा नही की गई है उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। इस मौके पर उन्होंने पंच परमेश्वर योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो कार्य स्वीकृत करने के निर्देश देने के बावजूद कम काम स्वीकृत करने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि जिले की कुल 418 ग्राम पंचायतों में जनपद पंचायतों द्वारा पंच परमेश्वर योजना के तहत 584 कार्य स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा कि कार्यो तब ही पूर्ण माना जाएगा जब कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी होगा। इस मौके पर समीक्षा करते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्जुन सिंह डावर ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत गाईड लाईन के मुताबिक 70 प्रतिशत राशि व्यय होने के उपरान्त ही अगली किश्त प्रदान की जाएगी। अतएव सभी जनपद पंचायतों के सीईओ जिन ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त राशि हो वहा से राशि वापस लेकर अन्य ग्राम पंचायतों को प्रदान करें। इसी तरह उन्होने इंदिरा आवास योजना के तहत हितग्राहियों का चयन जल्दी करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मनरेगा योजना के तहत कपिलधारा योजना एवं अन्य मदवार कार्यो,आवास योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, समग्र स्वच्छता अभियान, जलाभिषेक अभियान, लोक सेवा गारंटी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, पंचायत भवनों एवं आंगनबाड़ी भवनो की प्रगति, मध्यान्ह भोजन योजना, तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ए.के. संतोषी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित सभी जनपद पंचायतों के सीईओं भी उपस्थित थे।

You may have missed