November 23, 2024

वर्तमान परिषद नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य कर रही है-श्री कोठारी

काटजू नगर में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न
रतलाम,25 जुलाई(इ खबरटुडे) ।  वार्ड क्रमांक 15 काटजू नगर पटरी के पास वाली सड़क के सीमेन्ट कांक्रीट निर्माण कार्य का भूमि पूजन पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, महापौर शैलेन्द्र डागा, अध्यक्ष रतलाम विकास प्राधिकरण विष्णु त्रिपाठी, निगम अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद दिनेश पोरवाल, नेता पक्ष पवन सोमानी, लोक निर्माण समिति प्रभारी श्रीमती सरिता लोढ़ा ने क्षेत्रीय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।
मुख्य अतिथि श्री कोठारी ने इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जिस विश्वास एवं आशा के साथ महापौर एवं अपने क्षेत्र के पार्षद को चुना है वे आपके विश्वास एवं आशाओं पर खरा उतर रहे है। वर्तमान परिषद् नगर के प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कर नगर का विकास कर रही है नागरिकों का भी दायित्व है कि वे भी अपने घरों से निकलने वाले कचरे को यथा स्थान पर डालकर नगर को साफ एवं सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
महापौर श्री डागा ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि निगम परिषद् नगर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ विकास कार्य भी चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक वार्ड में कर रही है। इस अवसर पर श्री डागा ने नगर विकास से नागरिकों को अवगत कराते हुए कहा कि वार्ड में निगम से संबंधित जो भी कार्य करवाना हो मुझे अवगत करावें।
निगम अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री पोरवाल ने कहा कि 12 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाली सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नागरिकों को आवागमन में सुविधा होने के साथ धूल एवं कीचड़ की समस्या से निजात मिलेगी। श्री पोरवाल ने कहा कि काटजू नगर की लगभग सभी सड़कें बन चुकी है तथा बगीचे की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण भी करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति प्रभारी बलवीरसिंह सोढ़ी, विधि एवं सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी सुदीप पटेल, प्रतिपक्ष उपनेता श्रीमती यास्मीन शैरानी, पार्षद अशोक यादव, सतीश भारतीय, पार्षद श्रीमती सुशीला परमार, श्रीमती ललीता पवांर, श्रीमती शान्ता राहौरी, पूर्व पार्षद राजेन्द्र राठौड़, गोपाल सोनी, एल्डरमेन मदनलाल सूर्यवंशी, प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी, उपयंत्री सुहास पंडित के अलावा क्षेत्रीय नागरिक कृपाशंकर मेहता भूतपूर्व सेन, रमेशचन्द्र शुक्ला, राजमल लोढ़ा, शंकरलाल शर्मा, चन्द्रवर्धन सेन, निगम के सेवावृत्त इंजीनियर महादेव अय्ययर, कालानी, श्रेणिक जैन, पूनमचन्द चैहान, पुरूषोत्तम दास, सुनील कपूर, सर्वेश शर्मा, हिमांशु, देवा खरे, टटकानी जी, रितेश सिसोदिया, भटेवरा जी, श्रेणिक काठेड़, गांधी जी, चन्द्रवर्धन सेन, जी.एस. चैहान, अशोक चैपड़ा, अक्षय छोटू, रघूवंशी जी, सोनू, मनोहर सिंह, सुरेन्द्र उपाध्याय, जयन्तीलाल चैधरी, श्रीमती किरण कपूर, श्रीमती मीना सोलंकी, श्रीमती मीना रघूवंशी, श्रीमती पुष्पा कछावा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एल्डरमेन मदनलाल सूर्यवंशी ने किया।

You may have missed