January 23, 2025

वकृत्व कला (संवाद कला) पर कवच ग्रुप का सेमिनार आज

रतलाम,29 जून(इ खबरटुडे)। युवाओं और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में वकृत्व कला(संवाद कला) अत्यन्त उपयोगी है। इसी कला से युवाओं व विद्यार्थियों को परिचित कराने के लिए कवच ग्रुप द्वारा ३० जून रविवार को सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
कवच ग्रुप की पायल वैष्णव ने बताया कि श्रीमती कमला देवी स्मृति न्यास द्वारा संचालित कवच ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों और युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए समय समय पर सेमिनार आयोजित किए जाते रहे है। इसी कडी में वकृत्व कला (संवाद कला) पर सेमिनार 30  जून प्रात:  11 बजे पावर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन पर आयोजित किया गया है। सेमिनार का शुभारंभ प्रसिध्द शिक्षाविद डॉ.डीएन पचौरी करेंगे।
सुश्री वैष्णव ने बताया कि जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करने में संभाषण अर्थात व्यक्तित्व कला का बडा योगदान है। इसी कारण से इस महत्वपूर्ण विषय पर कवच ग्रुप द्वारा सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। इस सेमिनार में प्रतिभागियों को समूह को सम्बोधन,व्यक्तिगत चर्चा,कार्यक्रम संचालन, मीडीया से साक्षात्कार इत्यादि पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

You may have missed