वकील और भाई की लाश मिलने के बाद हरदा में बवाल,
पुलिस पर पथराव
हरदा,26मई(इ खबरटुडे)।भोपाल के वकील नवीन अग्रवाल और उनके भाई सुधीर अग्रवाल के अपहरण के बाद उनकी लाश मिलने के बाद नगर में बवाल मच गया है। परिजनों ने जहां पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया तो आक्रोशित भीड़ ने बाजार बंद कराने के बाद पुलिस थाने का घेराव कर तोड़फोड़ कर दी व पुलिस पर पथराव किया।
हालांकि लोगों के रोष को समाप्त करने के लिए पुलिस ने सिराली थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।आज सुबह नवीन अग्रवाल और उनके भाई सुधीर अग्रवाल के शव होशंगाबाद जिले के सिवनी बनापुरा से लाए जाने के बाद से हरदा नगर में तनाव की स्थिति थी। जहां पुलिस शवों के पोस्टमार्टम के लिए तैयारी कर रही थी तो वहीं फरियादियों के घरों व विवादित जमीन पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। हरदा जिले सहित होशंगाबाद, बैतूल और इंदौर से पुलिस बल बुलाया गया।
भीड़ ने पहले पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी
मृतक अग्रवाल भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस ने उन्हें परिजनों को देना चाहा तो उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की और इसके बाद ही शवों को लेने की बात कही। वहीं नगर की आक्रोशित जनता ने बाजार बंद करा दिया और पुलिस थाने के सामने जमा हो गई। नाराज भीड़ ने पहले तो पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और फिर पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। पुलिस थाने में तोड़फोड़ कर दी।
सिराली थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया
भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने सिराली थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद भी भीड़ का नाराजगी समाप्त नहीं हुई और काफी देर तक हंगामा होता रहा।