December 25, 2024

लोकसभा में पास हुआ तत्काल तीन तलाक बिल, पक्ष में 303 आए वोट

teen talak

नई दिल्ली,25 जुलाई (इ खबरटुडे)। लोकसभा में बहस के बाद तीन तलाक बिल पास हो गया था। बिल के पक्ष में 303 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 82 वोट पड़े। जेडीयू और टीएमसी बहस से अलग रहे। इन दलों ने बहिष्‍कार कर दिया था। बीजेपी ने बिल के पक्ष में वोट किया।टीआरएस और वायएसआर कांग्रेस ने बिल के विपक्ष में वोट किया। यहां से यह बिल राज्‍यसभा में जाएगा और वहां से पास होने के बाद यह कानून बन पाएगा। संसद में इन दिनों कईं महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा के बाद लोकसभा में उन्हें पास किया गया है। इसी कड़ी में आज सदन में तत्काल तीन तलाक विधेयक चर्चा के लिए पेश किया गया है।

हालांकि, कांग्रेस समेत कईं विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस बहाने सरकार ट्रंप के बयान से जनता का ध्यान हटाना चाहती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds