November 22, 2024

लोकसभा उपचुनाव में बूथवार मतदान की स्थिति

रतलाम,23 नवंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम-झाबुआ संसदीय उपचुनाव में शनिवार को हुए मतदान में मतदाताओं ने मिला जुला रुख दर्शाया। रतलाम शहर के मतदाताओं ने जहां मतदान में कम रुचि ली,वहीं रतलाम ग्रामीण और सैलाना के मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। मतदान समाप्ति के बाद से ही आंकडों का विश्लेषण प्रारंभ हो गया है और इन विश्लेषणों के आधार पर हार जीत के दावे किए जा रहे है। मतदान के गहन विश्लेषण के लिए मतदान की बूथवार स्थिति यहां प्रस्तुत है-मतदान की स्थिति जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-

रतलाम नगर का बूथवार मतदान
रतलाम ग्रामीण का बूथवार मतदान
सैलाना का बूथवार मतदान

पिछले लोकसभा चुनावों से तुलना

You may have missed