November 16, 2024

लालू यादव से भी थे ब्रजेश ठाकुर के संबंध? वायरल हो रही है दोनों की तस्वीर

पटना,02 अगस्त(इ खबरटुडे)। मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. तस्वीर में लालू यादव ब्रजेश ठाकुर का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं. तस्वीर की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है.

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसके बाद विरोधियों ने दोनों नेताओं पर मुजफ्फरपुर रेप कांड के आरोपी से जुड़े होने का आरोप लगाया था. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि ब्रजेश ठाकुर का मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के दरबार में काफी इज्जत है.

मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने दोनों तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तस्वीरें बता रही है 41बेटियों से रेप तंत्र चलाने वाला ब्रजेश ठाकुर के सिर पर किसका हाथ है? देखिए किसके दम पर यह दरिंदा दरिंदगी का गोरखधंधा चला रहा था, पकड़े जाने पर अट्टाहास कर रहा है. क्या ये लोग बिहार की इन बेटियों से न्याय कर पाएंगे? हमाम में सब नंगे हैं!’

लालू यादव और ब्रजेश ठाकुर की तस्वीर ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये है मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसका हाथ प्यार से थामे चवनिया मुस्कान के साथ सामाजिक न्याय के मसीहा और तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव. यह 1988 से चल रहा है और 92 लालू जी के मुख्यमंत्री काल से ही इसे सरकारी अनुदान मिल रहा है.’

एक फेसबुक यूजर समीर झा ने लालू यादव और ब्रजेश ठाकुर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है तेजस्वी जी?’

वहीं, एक फेसबुक यूजर शशि कुमार यादव ने खिला, ‘जिसे नीतीश कुमार और सुशील मोदी का करीबी बता हल्ला मचा रहे थे तेजस्वी यादव, वह ब्रजेश ठा​कुर लालू यादव का भी 18 वर्षों से करीबी रहा है.’

फिलहाल इस मामले पर आरजेडी, बीजेपी और जेडीयू के किसी भी नेता के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पहले भी ब्रजेश ठाकुर की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह गिरफ्तारी के बाद हंसता हुआ दिख रहा है.

You may have missed