December 25, 2024

लालिमा अभियान का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें विभाग- एसडीएम

logo NEW1

खून हैं तो सांस हैं, पोषण हैं तो आस हैं – मनीष सक्सेना राज्य समन्वयक चाई

रतलाम,19 मई (इ खबर टुडे )। जनपद पंचायत रतलाम के सभाकक्ष में लालिमा अभियान का विकासखण्ड स्तरीय अंतरविभागीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमती नेहा भारतीय ने रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों में एनीमिया और कुपोषण के परिदृश्य पर गहरी चिंता जताई। उन्होने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र की सभी किशेारी बालिकाओं और गर्भवती माताओं का हिमोग्लोबीन नियमित परीक्षण किया जाये। परीक्षण के उपरांत महिलाओं को उपचार संबंधी कार्यवाही के प्रतिवेदन से प्रतिमाह अवगत कराया जाये।
एसडीएम ने बताया कि मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के समंवित प्रयासों से एनीमिया की स्थिति से निपटा जा सकता है। सभी स्कूली नोडल शिक्षक प्रति सप्ताह बालक-बालिकाओं को आयरन की गोली खिलाये। स्वास्थ्य विभाग का अमला समय पर आयरन फोलीक एसिड गोलियों की आपूर्ति कर स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करें एवं जिले की सभी आशा कार्यकर्ताआंे को क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका बच्चों को गोलिया खाने के लिये प्रेरित करें और गोली का लाभ के बारे में परामर्श प्रदान करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्लिंटन हैल्थ एक्सीस एनिशिएटिव की सम्भागीय समन्वयक रत्ना शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि लालिमा अभियान एनीमिया के संबंध मंे जनजागरूकता के लिये तीन वर्ष के लिये चलाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से बाल विवाह की स्थितियों को रोकने, समुदाय को आयरन फोलिक एसिड की गोलियों की प्रदायगी, इसकी जागरूता पर बल दिया जा रहा है।
राज्य समन्वयक मनीष सक्सेना ने बताया कि कुपोषण पूरे भारत वर्ष की गम्भीर जन स्वास्थ्य समस्या है। कुपोषण बच्चे के विकास और सिखने की क्षमता के लिये बड़ा खतरा है। इसके कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर तो बोझ पड़ता ही हैं अपितु मातृ मृत्युदर, शिशु मृत्युदर में भी बढोत्तरी होती है। इस संबंध में एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम का सुदृढ़ीकरण, आंगनवाड़ी में बच्चों व गर्भवती माताओं को वितरित होने वाले टेक होम राशन, पूरक पोषण आहार की पोषकता में बेहतरी लाना, आईसीडीएस की परियोजना की आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था में बेहतरी लाना, एनीमिया एवं कुपोषण मंे कमी लाने हेतु जल शुद्धिकरण एवं स्वच्छता जैसे मुद्दो पर कार्य करना, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग से जुड़े हुए अग्रीम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का क्षमता निर्माण करना जैसे पॉच हस्तक्षेपों पर बल देकर कार्य किया जायेगा।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने कहा कि विभागीय समन्वय एवं प्रशिक्षण के लिये जहा भी आवश्यक होगा ग्राम पंचायत के भवनों में बैठक आयोजित कराने के लिये स्थान उपलब्ध कराया जायेगा एवं लालिमा अभियान की सफलता के लिये सभी आवश्यक कार्य किये जायेगे।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर, क्लिंटन हैल्थ एक्सीस एनिसिएटिव के अभिषेक चौरसिया, महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर एवं परियोजना अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतिभा शर्मा, जिला मीडिया अधिकारी बी.ई.ई., डीसीएम, आरबीएस के कोऑडिनेटर, वन विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग के विकासखण्ड अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग आदि के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds