लाकडाउन के दौरान छात्रों को निशुल्क परामर्श देने के लिए एनसीईआरटी द्वारा रतलाम के शुभम मन्दसौरकर परामर्शदाता नियुक्त
रतलाम,22 अप्रैल(इ खबरटुडे)।कोरोना महामारी और लाक डाउन के चलते छात्रों को कई तरह की मनोवैज्ञानिक और शैक्षणिक समस्याओं से जूझना पड रहा है। इस तरह की समस्याओं के निदान के लिए एनसीईआरटी के अन्तर्गत केन्द्रीय शिक्षण प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईईटी) द्वारा निशुल्क परामर्शदाता नियुक्त किए गए है। पश्चिमी क्षेत्र के लिए रतलाम के शुभम मन्दसौरकर को परामर्शदाता नियुक्त किया गया है।
सीआईईटी के परामर्शदाता शुभम मन्दसौरकर ने बताया कि छात्र छात्राएं,उनके अभिभावक,शिक्षण सम्बन्धी समस्याओं,चिंता,विषाद,डर,अकेलापन,पढाई में मन नहीं लगना जैसी विभिन्न समस्याओं पर उनसे चर्चा कर समाधान प्राप्त कर सकते हैैं। कोई भी छात्र,छात्रा या अभिभावक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए परामर्शदाता शुभम मन्दसौरकर से प्रात:10 बजे से शाम 7 बजे तक उनके व्हाट्सएप नम्बर 9174954908 अथवा इ मेल shubham702@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है। मार्गदर्शन एवं परामर्श का लाभ पश्चिमी क्षेत्र के समस्त छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के लिए पूर्णत: निशुल्क उपलब्ध रहेगा।