December 26, 2024

लक्ष्य निर्धारित करें, उन्हें पूरा करने का प्रयास करें – डा.गोयल

carriar

केरियर कार्यक्रम मंजिल में कलेक्टर ने दिया मार्गदर्शन

रतलाम 20नवम्बर (इ खबरटुडे)। शिक्षा प्राप्ति के साथ ही विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करें। जीवन में किस क्षेत्र में आगे बढना है यह विद्यार्थी जीवन से ही तय होता है। हायर सेकेण्डरी तक शिक्षा प्राप्ति के उपरांत लक्ष्य निर्धारित न होने के कारण सुखद भविष्य का निर्माण नहीं हो सकता है। इसलिए आवश्यक है कि विद्यार्थी इस समय से ही अपने भविष्य के लिए नींव रखे तथा अपने लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास करें।
कलेक्टर डा.संजय गोयल ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा ग्राम शिवगढ में आयोजित केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम ”मंजिल” में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए अपने उद्बोधन में कहा।एक केरियर काउंसलर की तरह विद्यार्थियों को सलाह देते हुए डा.गोयल ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने की जानकारी दी।भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं चिकित्सा क्षेत्र की सेवाओं में प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यताओं एवं परीक्षा में शामिल होने के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया।कलेक्टर डा.गोयल ने कहा कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा आलोट के ग्राम बरखेडाकला में आयोजित शिविर में एक बालिका द्वारा केरियर संबंधी जानकारी प्राप्त करने के उपरांत इस तरह के आयोजन का विचार बना जो आज सैलाना-बाजना अंचल के विद्यार्थियों को सौगात बन सका है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरजिन्दरसिंह ने कहा कि आईएएस,आईआईटी,आईआईएम,तीन ऐसे क्षेत्र हैं जहां विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से अच्छे से अच्छे पद प्राप्त कर सकते है। इस क्षेत्र के विद्यार्थी इन तीनों में से एक क्षेत्र को आज चुन लें और यह तय कर लें कि उन्हें उस क्षेत्र में सर्वोच्च पद तक पहुंचना है। श्री सिंह ने आशा व्यक्त की कि आने वाले 15 साल बाद यहीं का कोई विद्यार्थी सफल होगा और इस शिविर को सार्थक बनाएगा।अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेडे ने कहा कि सपने हमेशा खुली आंखो से देखना चाहिए ताकि उन्हें पूरा किया जा सके। आज के समय में हर क्षेत्र भरपूर संभावनाओं से भरा हुआ है। विज्ञान और वाण्0श्निाज्य के साथ ही कला के क्षेत्र में भी काफी कुछ किया जा सकता है। शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही विद्यार्थी अपने परिवेश के अनुसार अपने भविष्य की राह चुन सकते हैं। सहायक कलेक्टर श्री सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती मधु गुप्ता ने केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम मंजिल की जानकारी देते हुए बताया कि सैलाना एवं बाजना विकासखण्ड क्षेत्रों के विद्यार्थियों को रोजगार संबंधी जानकारी देने तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उन्हें सम्मिलित कराने के लिए विभाग ने विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर दो चरणों में कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके तहत दसवीं के उपरांत विद्यार्थियों को सही क्षेत्र चुनने में सहायता मिलेगी। केरियर काउंसलर डा. मिलिंद डांगे, डा.अनामिका सारस्वत,  गिरीश सारस्वत,डा.राजेश सोनी,संदीप जैन ने विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारियां देते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर के विद्यार्थी जो रतलाम में प्रशासकीय प्रबंधनों के अध्ययन के लिए आए हुए हैं उन्होंने भी विद्यार्थियों को प्रबंधन के क्षेत्र में प्रवेश संबंधी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य मनोज मिश्रा ने किया। इस दौरान जिलाधिकारियों सहित मंजिल कार्यक्रम के परियोजना समन्वयक योगेश उपाध्याय, शिवेन्द्रसिंह सोलंकी,श्रीमती कल्पना चौहान,वीरेन्द्र मिण्डा,लखन लाल शास्त्री सहित सैलाना बाजना विकासखण्ड के संस्था प्राचार्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds