रोटरी क्लब द्वारा राहत का दूसरा दिन भी रहा मरीजों के लिए राहत भरा
रतलाम,01 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रोटरी सेन्ट्रल रतलाम द्वारा आयोजित नि:शुल्क परीक्षण शिविर शहर सहित जिलेवासियों के लिए काफी राहत भरा रहा। शिविर के दूसरे दिन शनिवार को 1 हजार 23 मरीजों ने लाभ लेकर विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श लिया। शिविर में रोटरी सेन्ट्रल की सेवा और सुविधाओं को देखकर हर किसी की चाह रही कि मैं भी शिविर में जांच कराऊं…उपचार कराऊं और शिविर का लाभ लेकर अपने आपको स्वस्थ करूं।
रोटरी सेन्ट्रल रतलाम द्वारा आयोजित नि:शुल्क परीक्षण शिविर का विशेष आयोजन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर पर आयोजित किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष महेन्द्र गादिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दूसरे दिन स्थानीय डाक्टरों के अतिरिक्त इंदौर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.प्रदीप पोखरना, डॉ.पराग ढोबले, डॉ. अमित गांगुली, डॉ. कल्पना चौहान ने अपनी सेवाएं देकर शिविरार्थियों का परीक्षण कर परामर्श दिया।
गादिया ने बताया कि केम्प का मूल उद्देश्य ह्रदय रोग कैंसर के मरीजों का परीक्षण करना था, जिसके तहत आज शिविर में ह्रदय रोग कैंसर के ऐसे मरीजों का चयन भी किया गया जिन्हें वास्तव में ऑपरेशन की जरूरत है। शिविर में गंभीर बीमारियों के लिए रोटरी सेन्ट्रल की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं मुहैया कराए जाने की भी मरीजों और उनके अभिभावकों ने सराहना करते हुए क्लब की सेवा का लाभ उठाया। शिविर में सभी को दवाईयां भी मुफ्त में प्रदान की गई। केम्प के दूसरे दिन जांचे भी की गई जिसमें 350 के लगभग ब्लड टेस्ट के अलावा 50 सोनोग्राफी, 60 एक्सरे के साथ 160 लोगों की थाईराईड जांच की गई।
उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष महेन्द्र गादिया, सचिव मुकेश शुक्ला, संयोजक राजेश जैन, यशवंत पावेचा ने देते हुए बताया कि 2 अप्रैल रविवार को बड़ौदा के चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. कुनाल, अचल पारेख दमा श्वास, डॉ. गोरांग रेयानी लेप्रोस्कोपी सर्जन, डॉ. निलेश पटेल मधुमेह व डॉ. रवि उपाध्याय मूत्र रोग स्पेशलिस्ट, डॉ. सुनील शर्मा ह्रदयरोग विशेषज्ञ, अविनाश लेल कैंसर रोग विशेषज्ञ, मनोराग विशेषज्ञ श्रीकांत रेड्डी, डॉ. रविन्द्र काले गेस्टो, डॉ. सूरज वर्मा दमा रोग, डॉ. अभिजीत पंडित जाईंट रिपलेशमेंट, डॉ. रूबीना बोहरा किडनी स्पेशलिस्ट, बोनमेरो व रक्तरोग डॉ. विनय बोहरा, न्यूरो डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. हीना अग्रवाल स्त्रीरोग, डॉ. सीमा जैन नेत्ररोग, डॉ. सुमित सिंगल उदयपुर प्रमुख रहेंगे।
आज रोटरी की जीएसटी टीम में आस्ट्रेलिया टीम की पीजी 6900 अलिसिया निवासी अखलांटा, 3040 की टीम में डिस्ट्रीक्ट गर्वनर दर्शन गांधी, पीडीजी नितीन डफरिया, पीडीजी रवि लंगर, पीडीजी अशोक तांतेड़, शरद फाटक ने भी शिविर स्थल पर निरीक्षण किया। क्लब पदाधिकारियों ने शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की।