December 25, 2024

रुपए की बारिश कराने वाले ठग गिरोह का पर्दाफाश

thagi

ठगी के 3 लाख बरामद,चार आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,14 मार्च (इ खबरटुडे)। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है,जो अपने शिकार से लक्ष्मी जी से करोडों रुपए की बारिश कराने के नाम पर लाखों रुपए हडप लेते थे। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर ठगी के तीन लाख रुपए बरामद किए है,जबकि गिरोह का एक सदस्य फरार है।
पुलिस अधीक्षक डॉ.जीके पाठक ने कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में इस अनोखी ठगी की विस्तार से जानकारी दी। एसपी श्री पाठक ने बताया कि करीब दस ग्यारह माह पहले डीजल शेड रतलाम निवासी आरोपी बाबा साहब उर्फ तौफिक हुसैन पिता जहूर पठान 49 और शर्मा जी उर्फ अब्दुल सलीम पिता रशीद मेवाती 54 नि.पी एण्ड टी कालोनी ने रतलाम निवासी मुन्नालाल पिता मोतीलाल चौहान और कंवरलाल प्रजापत को अपनी बातों से बहकाया कि वे एक ऐसे व्यक्ति को जानते है,जो कुछ लाख रुपए लेकर ऐसा तांत्रिक अनुष्ठान करवाता है,जिससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर करोडो रुपए के नोटों की बारिश कर देती है। मुन्नालाल व कंवरलाल उक्त दोनो ठगोंकी बातों में आ गए और अनुष्ठान कराने को राजी हो गए। आरोपीगण इन्हे समीपस्थ ग्राम बडौदिया में उस्ताद उर्फ सलीम शाह पिता नजीर शाह 65 के खेत पर ले गए। सलीम शाम इस गिरोह का सरगना है। सलीम शाह ने फरियादी गण को अनुष्ठान का खर्चा तीन-चार लाख रुपए बताया।
इसके बाद सलीम शाह ने एडवान्स राशि के रुप में एक लाख रुपए मुन्नालाल से ले लिए और खेत पर बने मकान में तांत्रिक अनुष्ठान किया। उसने कहा कि यह पूजा तो असफल हो गई है,अब दोबारा पूजा करनी पडेगी। यह कहकर आरोपीगण ने उससे दो लाख रुपए और झटक लिए। दोबारा पूजा के लिए आरोपीगण ने कथित रुप से एक पगपायले व्यक्ति को चौकी पर बैठाया। पग पायला उसे कहा जाता है,जिसका जन्म पैर की तरफ से होता है। दूसरी बार की पूजा में ठगों ने पांच सौ रुपए के कुछ नोट कमरे के बाहर फैला दिए और कहा कि इनकी बारिश हुई है। अनुष्ठान आगे चलेगा तो इक्यावन करोड रुपए के नोटों की बारिश होगी। इस दौरान फरियादी मुन्नालाल को ठगों ने दूर से लक्ष्मी जी आती हुई भी दिखाई। इसके लिए उन्होने अपने ही एक व्यक्ति को साडी और आभूषण पहना कर दूर से अन्धेरे में दिखाया।
अनुष्ठान के बीच में ही चौकी पर बैठा पग पायला चिल्लाने लगा कि कोई कटे सिर वाला रीछ उसकी जान ले रहा है। चिल्लाते हुए उसने मरने का नाटक किया। पग पायले की इस मौत से घबराए मुन्नालाल को ठग गिरोह के सदस्य उस्ताद उर्फ सलीम शाह,शर्मा जी उर्फ अब्दुल सलीम और बाबा साहब उर्फ तौफिक ने कहा कि तुम्हारी पूजा में हमारा आदमी मर गया है। उन्होने मुन्नालाल को हत्या के प्रकरण का डर दिखाकर उससे और पैसों की मांग की। काफी समय बाद मुन्नालाल को अपने साथ हुई धोखाधडी समझ में आई। धोखाधडी समझ में आने के काफी समय बाद उसने अपने एक परिचित पिन्टू को सारी घटना बताई। पिन्टू भी सलीम शाह से पैसे लेकर मुन्नालाल को ही डराने लगा कि तुम सलीम शाह के चक्कर में मत पडो वरना तुम्हारी जिन्दगी खराब हो जाएगी।
काफी समय गुजरने के बाद मुन्नालाल को पुलिस की मदद लेने की सुझी और उसने एसपी डॉ पाठक से मिलकर उन्हे पूरी दास्तान सुनाई। एसपी ने फौरन अपने स्पेशल स्क्वाड को वारदात की तस्दीक कर आरोपियों को दबोचने के निर्देश दिए। एसपी स्क्वाड और नामली पुलिस के दल ने योजना बनाकर उक्त गिरोह के चार सदस्यों,उस्ताद उर्फ सलीम शाह,बाबा साहब उर्फ तौफिक हुसैन,शर्मा जी उर्फ अब्दुल सलीम तथा पिन्टू उर्फ शैलेन्द्र पिता बाबूलाल सोलंकी 34 नि.दीनदयाल नगर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का एक सदस्य विजय पिता गुलाब नाथ कालबेलिया 40 नि.ग्राम बडौदिया फरार है। ठगी के खेल में पगपायले की भूमिका इसी ने निभाई थी।
एसपी डॉ पाठक ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य बाबा साहब पूर्व में कुशलगढ राजस्थान में इसी तरह की ठगी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है जबकि एक अन्य पिन्टू उर्फ शैलेन्द्र नकली पुलिस अधिकारी बनकर पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस ने आरोपियों के विरुध्द धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया है। उनसे कडी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि कुछ और ठगी की वारदातों का पर्दाफाश हो सकेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds