राष्ट्र सेविका समिति की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न
रतलाम,21 नवंबर(इ खबरटुडे)। रतलाम नगर में आज बुधवार को राष्ट्र सेविका समिति की ओर से नि :शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के मुख्य चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित रहे।डॉ लक्ष्मी मौर्य ,डॉ पिंकी बोरीवाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ देवेन्द्र शाह उपस्थित थे।ईश्वर नगर में सम्पन हुए इस स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया, शिविर में अधिकांश सख्या में बुज्रुर्ग ,महिला एवं बच्चे मौजूद थे। ड़ॉ लक्ष्मी मौर्य ने शिविर में आये मरीजों का परीक्षण किया और साथ ही बताया कि शिविर में अधिकांश मरीज बर्जर बीमारी से ग्रसित है। यह बीमारी पान,तम्बाकू ,बीड़ी आदि का अत्यधिक सेवन करने से यह होती है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ देवेन्द्र शाह ने कुपोषित एवं सर्दी खासी से ग्रसित बच्चो का स्वास्थ्य परिक्षण किया।
शिविर में राष्ट्र सेविका समिति की सदस्य -ममता भंडारी ,मीना भावसार ,नीता मंडोरा ,जागृति ,प्रतिभा शाह ,दीपाली ,मनीषा ,सुनीता छाजेड एवं वैदेही कोठारी मौजूद रही।