December 25, 2024

रामनाथ कोविंद ने भरा नामांकन, मोदी और आडवाणी रहे मौजूद

नई दिल्ली,23 जून (इ खबरटुडे)। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन भर दिया है। इस मौके पर पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी यहां मौजूद थे।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कोविंद ने कहा कि जब से मैं राज्यपाल बना हूं तब से किसी राजनीतिक दल का हिस्सा नहीं हूं। राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर है। राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के प्रमुख होते हैं और सीमा की सुरक्षा सबसे अहम बात है। हमारे देश में संविधान सर्वोपरि है।

इससे पहले कोविंद के समर्थन में एनडीए ने एक तरह का शक्ति प्रदर्शन किया और सभी बड़े नेताओं के अलावा 20 राज्यों के मुख्यमंत्री संसद भवन पुहंचे। इस दौरान कोविंद ने आडवाणी और मोदी के हाथ भी मिलवाए।

कोविंद के पास बहुमत का समर्थन हैं और भाजपा विपक्षी धड़े में पहले ही सेंध लग चुकी है और जदयू उसके पाले में आ चुकी है। हालांकि लालू यादव ने नीतीश कुमार से अपना फैसला बदलने की अपील की लेकिन खबरों के अनुसार जदयू ने इसे ठुकरा दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds