December 26, 2024

रामदेव बोले- नहीं बना राम मंदिर तो हो सकता है विद्रोह, कोर्ट से नहीं निकलेगा रास्ता

baba ramdev

हरिद्वार, 18 नवंबर (इ खबर टुडे)। योग गुरु बाबा रामदेव ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाबा रामदेव ने कहा है कि मंदिर का निर्माण कोर्ट से नहीं बल्कि संसद से होगा. स्वामी रामदेव ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण का रास्ता संसद से साफ होगा.

हरिद्वार में शहरी निकाय के लिए हो रहे चुनाव में वोट डालने पहुंचे बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सच्चा राम भक्त बताया. इस दौरान बाबा रामदेव के साथ उनके सहयोगी बालकृष्ण भी मौजूद थे. बाबा ने कहा कि संसद पर राम मंदिर बनवाने के लिए दबाव डाला जा रहा है. योग गुरु ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि संसद और कोर्ट राम मंदिर नहीं बनाती है तो देश में विद्रोह हो सकता है.

इससे पहले वाराणसी भी रामदेव ने कहा था कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो देश में साम्प्रदायिक माहौल खराब होगा और इससे सामाजिक वैमनस्य पैदा होगा. बाबा रामदेव ने कहा था कि राम मंदिर के मसले पर अब अभी नहीं, तो कभी नहीं के कॉन्सेप्ट पर काम करना होगा.

वाराणसी में बाबा रामदेव ने राम मंदिर की पैरवी करते हुए कहा था कि राम मंदिर का मुद्दा समझौते के दौर से निकल चुका है, अब संसद में कानून लाओ और मंदिर बनाओ के प्रावधान पर काम करना होगा.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds