December 23, 2024

राजस्व अमले की कमी को शीघ्र दूर किया जायेगा – रामपाल सिंह

1111

शिवगढ़ उप तहसील का समारोहपूर्वक शुभारम्भ

रतलाम,28 सितम्बर(इ खबर टुडे)।राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री म.प्र.शासन रामपाल सिंह ने आज शिवगढ़ में उप तहसील कार्यालय का विधिवत् शुभारम्भ किया। कार्यालय का आरम्भ किये जाने संबंधी दस्तावेज पर राजस्व मंत्री, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं एसडीएम सैलाना आर.पी.वर्मा ने मौके पर ही हस्ताक्षर किये। शुभारम्भ अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि जिले में राजस्व अमले की कमी को शीघ्र ही दूर किये जाने संबंधी आवश्यक कार्यवाही तत्काल की जायेगी।
राजस्व मंत्री ने शिवगढ़ उप तहसील के शुभारम्भ अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही उप तहसील कार्यालय में स्टाफ एवं अमले की कमी को पूर्ण किये जाने के साथ ही जिले में भ्ीा राजस्व अमले की कमी को दूर किये जाने के लिये शासन स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जायेगीा। उन्होने कहा कि शिवगढ़ में उप तहसील बन जाने से आसपास के क्षेत्र के पचास हजार लोगों को राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण में अब ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और उनकी समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से स्थानीय स्तर पर हो सकेगा। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह के नैतृत्व में सभी जनप्रतिनिधि जनता का सेवक बनकर कार्य कर रहे है। उनका सौभाग्य हैं कि उन्हें ऐसे मुख्यमंत्री का सान्निध्य और नेतृत्व मिला है। जिनका जनता से सीधा भावनात्मक जुड़ाव है।

 

मात्र एक महिने में मुख्यमंत्री ने अपना वादा पूरा किया – विधायक श्रीमती चारेल
श्रेत्रिय विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि 26 अगस्त को शिवगढ़ में आयोजित अन्त्योदय मेले में मुख्यमंत्री शिवराजंसिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा को मात्र एक माह में ही पूर्ण कर दिया जाना क्षेत्र की जनता के लिये अभूतपूर्व सौगात है। उन्होने कहा कि इससे शिवगढ़ क्षेत्र की भूमिसंख्यक लोगों को अब अपने प्रशासनिक एवं राजस्व संबंधी कार्यो के लिये सैलाना नहीं जाना पड़ेगा और उनकी समस्याओं का निराकरण शिवगढ़ में ही हो सकेगा। विधायक श्रीमती चारेल ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण और उनके दुख दर्द को दूर करने में प्रशासनीक स्तर पर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होनें कहा कि उनके नेतृत्व में चलाये गये साधिकार अभियान की बदौलत 16 हजार से अधिक परिवारों को चिन्हांकित कर बीपीएल के राशन कार्ड बनाये गये और विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया। इतना ही नहीं पूरे प्रदेश में इसे लागु भी किया गया और इसे प्रारम्भ करने का श्रेय हमेशा रतलाम को मिलेगा।

शिवगढ़ उप तहसील में 98 गॉव और 15 पटवारी हल्के रहेंगे
कलेक्टर बी.चन्दशेखर ने बताया हैं कि आज से प्रारम्भ किये गये उप तहसील कार्यालय शिवगढ़ में कुल 15 पटवारी हल्के सम्मिलित किये गये है। वर्तमान में यहा 9 पटवारी पदस्थ हैं। उप तहसील के अंतर्गत 98 गॉव रहेंगे। सम्मिलित क्षेत्र की कुल आबादी 46460 एवं भौगोलिक क्षेत्र 21318 हेक्टेयर है। उप तहसील कार्यालय के अंतर्गत 8757 खातेदार है जबकि शिवगढ़ क्षेत्र में उप तहसील कार्यालय बनने से 24957 कृषक लाभान्वित होगें। अब इन्हें सैलाना नहीं जाना पड़ेगा।

आज राजस्व मंत्री के आगमन पर शिवगढ़ हेलीपेट पर उनका स्वागत विधायक श्रीमती संगीता चारेल, केन्द्रिय सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक चोटाला, सैलाना जनपद के अध्यक्ष रूपजी भगोरा, सैलाना कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष विजय चारेल, सरपंच श्रीमती मालूबाई भाभर, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, भुपेन्द्र जायसवाल, कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने किया। राजस्व मंत्री रामपाल सिंह का विभिन्न स्थानाें पर भी स्वागत किया गया।

समारोह में एसडीएम सैलाना आर.पी.वर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, बाजना जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर देवदा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्यारीबाई डिंडोर, हरिश ठक्कर एवं अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds