January 14, 2025

रतलाम सहित प्रदेश में मतदान शुरू,अब तक में जिले 13 % मतदान ,मतदाताओं में दिखा उत्साह

0f72c24f-dda9-4c5a-8498-f28b67c82d3f

रतलाम,28 नवंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम सहित मध्यप्रदेश में आज 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इन सीटों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 2907 उम्मीदवार मैदान में हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। निर्वाचन विभाग के अनुसार जिले 11 बजे तक 13 % मतदान हुआ है

मतदाताओं में दिखा उत्साह
मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है ।सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे थे ।कई लोग परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे।

You may have missed