December 24, 2024

रतलाम विधायक की फैक्टरी में हादसा , 8 झुलसे

 सुरक्षा प्रबंधन के अभाव में हुआ हादसा

रतलाम 11 फरवरी  (इ खबरटुडे)  बदनावर-  काश्यप स्वीटनर्स फैक्टरी में मैंटेनेंस के दौरान मेनहोल खोलते समय प्रेशर से निकली भाप से आठ लोग झुलस गए। दो गंभीर हैं। घायलों को इंदौर रैफर किया गया है। फैक्टरी रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप की है। घटना सोमवार सुबह 10.30 बजे की है। बदनावर के पास रतलाम रोड पर स्थित फैक्टरी में सारबीटॉल केमिकल बनाया जाता है। फैक्टरी की दो यूनिट में से एक खराब हो गई थी। उसके मैंटेनेंस के दौरान यह हादसा हुआ। फैक्टरी के पंकज पंड्या ने बताया यहां ऑटो क्लेव मशीन ग्लूकोज का कनवर्जन कर सारबीटॉल कैमिकल तैयार होता है।एक यूनिट रविवार शाम को खराब हो गई। सोमवार सुबह 10.30 बजे मशीन में सुधार कार्य के दौरान मेन होल खोल रहे थे। 24 में से 23 बड़े बोल्ट खुल चुके थे, तभी तकनीकी खराबी के कारण अंदर एकत्रित हुई गर्म भाप प्रेशर के साथ बाहर निकली। होल खोलने के दौरान मौजूद कर्मचारी झुलस गए। इनमें कमल भगतसिंह पंवार (40) बदनावर, मदन कैलाशपुरी (50) खेरवास, जगदीश अनोखीलाल (45) छायन, कृष्णलाल डीडी तिवारी (50)बदनावर, कपिल हंसराज चौरडिय़ा (35) बदनावर, गोपाल मनीराम सोलंकी (35) खेरवास, नरेंद्र भगवानदास  डोडिया (28) बिरमावल एवं लखन उमराव (20) निवासी बदनावर शामिल हैं। सभी को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया। जगदीश लगभग 94′ एवं मदन 75′ झुलसा है। इनकी हालत नाजुक है। हादसे के बाद एसडीएम रंजीत सिंह बालोदिया, एसडीओपी सरिता जावा, तहसीलदारश्रीकांत शर्मा व टीआई मोहन जाट ने फैक्टरी पहुंचकर प्रबंधन से पूछताछ की। एसडीएम ने प्रतिवेदन कलेक्टर को  भेजने की बात कही।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds