सैलाना लोक सेवा केन्द्र का रेकार्ड जप्त
समयावधि में नहीं देने पर साधिकार शत प्रतिशत चुनौती में अधिकारियों से वसूली
रतलाम 03 मार्च(इ खबरटुडे)।लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम के साथ ही जिले में संचालित किये गये साधिकार अभियान के बाद भी किसानों को खसरे की नकल उपलब्ध नहीं कराने पर उज्जैन सम्भागायुक्त डाॅ. रविन्द्र पस्तोर ने एसडीएम सैलाना, तहसीलदार सैलाना, आॅफिस कानूनगो और नायब नाजीर से शत् प्रतिशत चुनौती अभियान अंतर्गत राषि वसुल कर हितग्राहियों को पाॅच-पाॅच सौ रूपये देने के निर्देश दिये।
उज्जैन सम्भागायुक्त डाॅ. पस्तोर ने सैलाना एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया
उन्होने लोक सेवा केन्द्र की जाॅच करने पर जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने में लापरवाही बरतने पर लोक सेवा केन्द्र सैलाना का रिकार्ड जप्त कर कार्यवाही के निर्देश एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला को दिये। साथ ही लोक सेवा केन्द्र रावटी और बाजना का रिकार्ड भी जप्त करने को एडीएम को तत्काल रवाना किया। सम्भागायुक्त डाॅ. पस्तोर ने एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय के साथ विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर निर्देष दिये।
डाॅ. पस्तोर ने आज सुबह सैलाना एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण कर शाखाओं में दायरा पंजियों का निरीक्षण किया। उन्होने एसडीएम को निर्देषित किया कि डायवर्सन के प्रकरणों में निराकरण के पूर्व पटवारियों से मौका मुआयना रिपोर्ट प्राप्त करें। बगैर रिपोर्ट प्राप्त करंे अन्तिम निराकरण नहीं किया जाये। उन्होने केषबुक की भी जाॅच की और निर्देषित किया कि विधिवत मदवार जानकारी अंकित किया जाना सुनिष्चित करंे। डाॅ. पस्तोर ने फौजदारी प्रकरणों के अंतर्गत धारा 110 के प्रकरणों के वर्ष 2015 से अब तक लम्बित होने पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने कहा कि प्रकरण समय पर क्यों नहीं निराकृत किये जा रहे। आॅफिस कानुनगों के निरीक्षण किये जाने पर शाखा संबंधित विभिन्न पंजीयों में जानकारी निरंक पाई गई। डाॅ. पस्तोर ने एसडीएम एवं तहसीलदार को ताकिद किया कि कार्यालय की शाखाओं में अभिलेखों का संधारण ठीक प्रकार से कराया जाना सुनिष्चित करें। एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालयों में आने वाली डाक को विधिवत पंजीकृत करने एवं अधिकारियों को प्रस्ततु करने के निर्देष सीधे रीडरों को दिये गये।
बच्चे परेषान हो रहे हैं और रेकार्ड दबायें बैठे हो
सम्भागायुक्त डाॅ. पस्तोर ने लोक सेवा केन्द्र सैलाना मंे जाकर जाति प्रमाण पत्रों को जारी किये जाने की वास्तविकता का पता किया। इसके पूर्व उन्होने एसडीएम सैलाना से जानकारी चाही। कार्यालय के बाबु द्वारा बताया गया कि लोक सेवा केन्द्र से जानकारी नही आ रही है। जबकि लोक सेवा केन्द्र सामने के कक्ष में ही स्थापित है। डाॅ. पस्तोर ने खुद जाकर रेकार्ड की पड़ताल की जिसमें दो जनवरी 2017 से जाति प्रमाण पत्र के लिये प्रस्तुत किये गये आवेदन पत्र भी आॅनलाईन नहीं किया जाना पाया गया। सम्भागायुक्त ने तत्काल समस्त रिकार्ड जप्त कर सूची तैयार करने के निर्देष दिये। डाॅ. पस्तोर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रमाण पत्रों के लिये विद्यार्थी परेषान हो रहे हैं और कार्यालय में ही मौजूद लोक सेवा केन्द्र में कोई कार्य नहीं हो रहा है। रिकार्ड को दबा कर रखा जा रहा हैं और कार्यालय प्रमुख द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाना संतोषप्रद नहीं है।
चार अधिकारी, कर्मचारियों से खसरे की नकल नहीं देने पर जुर्माना वसूल होगा
सम्भागायुक्त डाॅ. पस्तोर ने प्रतिलिपि शाखा का अवलोकन करते हुए खसरे की नकल उपलब्ध कराये जाने संबंधी दस्तावेजों की जाॅच की। नायब नाजीर द्वारा बताया गया कि जिन हितग्राहियों के द्वारा लोक सेवा केन्द्र में आवेदन न करते हुए प्रतिलिपि शाखा में आवेदन दिया जाता हैं उन्हें शाखा से हस्तलिखित खसरे की नकल उपलब्ध कराई जाती है। प्रतिलिपि शाखा में भी दो जनवरी 2017 से 47 आवेदनों पर खसरें की नकल उपलब्ध नहीं कराना पाया गया। सम्भागायुक्त ने कहा कि लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम अंतर्गत अधिकतम एक सप्ताह में नकल उपलब्ध करा दी जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त जिले में संचालित साधिकार अभियान के तहत भी हितग्राहियों को खसरे की नकल उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी। बावजूद इसके नकले नहीं उपलब्ध कराया जाना लापरवाही का परिचायक है। उन्होने जिले में संचालित किये गये शत प्रतिषत साधिकार चुनौती अभियान अंतर्गत सेवाऐं उपलब्ध नही कराये जाने के लिये एसडीएम आर.पी.वर्मा, तहसीलदार महेषसिंह चैहान, आॅफिस कानुनगों सरदारसिंह मईड़ा एवं नायब नाजीर मीणा बैरागी से जुर्माना वसूल कर हितग्राहियों को पाॅच – पाॅच सौ रूपये राषि देने के निर्देष दिये।
बाजना में 260 प्रकरण लम्बित मिलें
सम्भागायुक्त के निर्देष पर एडीएम डाॅ. कैलाष बुन्देला ने लोक सेवा केन्द्र बाजना और लोक सेवा केन्द्र रावटी में जाकर जाति प्रमाण पत्रों की प्रगति के लिये अभिलेखों की जाॅच की। उन्होने बताया कि बाजना में भी रिकार्ड जप्ति की कार्यवाही की जाकर 260 प्रकरणों का लम्बित होना पाया गया जबकि रावटी में अभिलेख दुरूस्त पाये गये। सैलाना लोक सेवा केन्द्र में 360 प्रकरण लम्बित पाये गये।