November 22, 2024

रतलाम लोकसभा सीट के लिए कुल 67 प्रतिशत मतदान

पूर्णत: शांतिपूर्ण मतदान,कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं,कुछ इवीएम मशीनों में हुई खराबी

रतलाम,21 नवंबर(इ खबरटुडे)। रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में 67 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ स्थानों पर इवीएम मशीनें खराब होने की सूचना है।

अब तक मिली सूचनाओं के मुताबिक रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 52.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं रतलाम ग्रामीण में लगभग 71.5 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। सैलाना में मतदान का प्रतिशत ७५ तक पंहुचने का अनुमान है।अलीराजपुर के जोबट में करीब 44.13 और अलीराजपुर में 50.79 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। इसी प्रकार झाबुआ में 52.67 प्रतिशत,थांदला में 73.1 प्रतिशत तथा पेटलावद में 62.05 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। अंतिम अधिकृत आंकडों का अब भी इंतजार किया जा रहा है।

You may have missed