January 23, 2025

रतलाम में एक और कोरोना पाजिटिव मिला,अब कुल चौदह कोरोना संक्रमित हुए,जावरा रोड कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित:देखिये वीडियो

j road

रतलाम,29 अप्रैल(इ खबरटुडे)। मंगलवार को कोरोना से मिली राहत एक दिन भी नहीं टिक पाई कि शहर में एक और कोरोना संक्रमित सामने आ गया। यह कोरोना संक्रमित एक 75 वर्षीय महिला है,जो कि जावरा रोड निवासी है। इसी के चलते जावरा रोड इलाके को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर दिया गया है।


जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार,जावरा रोड निवासी 75 वर्षीय महिला को कोरोना के लक्षण पाए जाने पर पूर्व से ही मेडीकल कालेज में आइसोलेशन में रखा गया था। बुधवार को जिला प्रशासन को मिली ब्लड रिपोर्ट में उक्त महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। इसके साथ ही अब रतलाम में कोरोना संक्रमितों की संख्या चौदह हो गई है।


कोरोना संक्रमण से ग्र्रस्त पाई गई महिला जावरा रोड निवासी होने से उक्त इलाके को कन्टेनमेन्ट क्षेत्र घोषित किया जा रहा है। प्रशासन ने उक्त महिला और उसके परिवार की कान्टेक्ट ट्रेसिंग भी प्रारंभ कर दी गई है। महिला के सम्पर्क में आए व्यक्तियों को ढूंढ कर अब उन्हे भी क्वारन्टीन किया जाएगा।

You may have missed