October 6, 2024

रतलाम जिले में मनरेगा योजना के तहत 67 हजार से ज्यादा मजदूरों को मिला रोजगार

सात हजार से ज्यादा मजदूरों को नवीन जॉब कार्ड जारी

रतलाम,19 जून (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर प्रवासी श्रमिकों तथा स्थानीय अन्य श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रतलाम जिले में व्यापक पहल की गई है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इन कार्यों के माध्यम से अब तक 67 हजार से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार दिया जा चुका है। अभी 34 हजार 807 मजदूर मनरेगा कार्यों में रोजगार पा रहे हैं।

सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा ने बताया कि जिले की समस्त 418 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत 13 हजार 378 कार्य खोले गए हैं। इन कार्यों में अधिकतर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य हैं जो ग्रामों में स्थाई रूप से लाभ पहुंचाएंगे। जिले में विगत 20 अप्रैल से लेकर अब तक 67 हजार 483 श्रमिकों को मनरेगा कार्यों में नियोजित किया जा चुका है।

अभी 4821 निर्माण कार्यो में 34807 मजदूर कार्यरत है। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नवीन जॉब कार्ड भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक जिले में 7 हजार 160 नवीन जॉब कार्ड जारी किए जा चुके हैं जिससे मजदूरों को कार्य मिलने में दिक्कत नहीं आएगी।

मनरेगा योजना के तहत जिले की आलोट जनपद पंचायत में अब तक 276.79 लाख रुपए मजदूरी भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार बाजना में 527.55 लाख, जावरा में 229.61 लाख, पिपलौदा में 208.07 लाख, रतलाम जनपद में 272.09 लाख तथा सैलाना जनपद में 305.14 लाख रुपए मजदूरी भुगतान किया जा चुका है।

जिले की आलोट जनपद पंचायत में अभी 741 कार्य चालू हैं, इनमें 5831 मजदूर रोजगार पा रहे हैं। इस जनपद में अब तक 1952 कार्य खोले जाकर कुल 8973 मजदूरों को रोजगार दिया जा चुका है। इसी प्रकार बाजना जनपद में अभी 1456 कार्य चालू हैं इनमें 9565 मजदूर रोजगार पा रहे हैं। इस जनपद में अब तक 4153 कार्य होने जाकर 21 हजार 514 श्रमिकों को रोजगार दिया जा चुका है। जावरा जनपद में अभी 550 कार्य चालू है, इनमें 4249 मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। इस जनपद में अब तक 1375 कार्यों द्वारा 6823 मजदूरों को रोजगार दिया जा चुका है।

इसी तरह पिपलौदा जनपद में अभी 546 कार्य चालू हैं, इनमें 3786 मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। पिपलौदा जनपद में अब तक 1059 कार्यों द्वारा 7805 मजदूरों को रोजगार दिया जा चुका है। रतलाम जनपद में अभी 780 कार्य चालू हैं, इन कार्यों मे 5565 मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है। इस जनपद में अब तक 2194 कार्यों द्वारा 8029 मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है। जिले की सैलाना जनपद पंचायत में अभी 748 कार्य चालू हैं, जिनमें 5811 मजदूर रोजगार पा रहे हैं। सैलाना जनपद में अब तक 2645 कार्यों द्वारा 14 हजार 339 मजदूरों को रोजगार दिया जा चुका है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds