रतलाम जिला अक्टूबर 2017 तक होगा खुले में शौच से मुक्त
स्वच्छता प्रेरक प्रतिमाह करेगें 30 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त
रतलाम 20 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने रतलाम जिले को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु रतलाम जिले की सभी विकासखण्डों के स्वच्छता प्रेरकों, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला समन्वयक, जनपदों के ब्लाॅक समन्वय की समीक्षा बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की।
बैठक में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपनी -अपनी जनपद पंचायतों के ग्रामों में माह अक्टूबर 2017 तक पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त बनाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी प्रेरकों को प्रतिमाह कम से कम 30 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी को ग्राम स्तर पर परिस्थिति अनुसार रणनीति बनाकर काम करने हेतु हिदायत दी गई।
बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा निर्देशित किया गया कि खुले में शौच मुक्त करने हेतु चयनित ग्राम में शौचालय विहीन परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण नहीं हो जाता तब तक स्कूल/पंचायत भवन/आंगनवाड़ी के शौचालयों का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा शिक्षा विभाग को अलग से आदेश जारी करने के निर्देश दिये है।