January 23, 2025

रतलाम कोरोना बुलेटिंन: अब भी 57 रिजेक्ट सैम्पल सहित 161 संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी

corona

रतलाम,03 मई (इ खबरटुडे)। रविवार को प्रशासन द्वारा जारी मेडीकल बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक कुल 545 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है,जिनमें से 368 की रिपोर्ट नैगैटिव आ चुकी है।

जिला प्रशासन के मुताबित जिले में कुल 7 : कन्टेनमेन्ट क्षेत्र घोषित हो गए है,जिसमें से 6 क्षेत्र रतलाम शहर के है। जावरा रोड और शिव नगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने के पश्चात् जिले में संदिग्ध के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। जिससे कुल कोरोना संदिग्धों की सख्या 545 हो चुकी है।

वही 368 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 57 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल रिजेक्ट किये गए है जिन्हे जांच हेतु पुनः लेब पर भेजा गया है तथा 104 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल मिला कर 161 संदिग्धों के सैम्पलों की रिपोर्ट आना शेष है।

You may have missed