November 23, 2024

रतलाम-इन्दौर गेज परिवर्तन पूर्ण होते ही चलाएं ट्रेन

मण्डल रेल प्रबन्धक से मुलाकात में सांसद श्री भूरिया ने कहा

रतलाम 26 जून (इ खबरटुडे)।  रतलाम सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने कहा है कि रतलाम-इंदौर के बीच अगस्त में आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होते ही शीघ्र यात्री गाड़ी आरम्भ की जाए, ताकि इस मार्ग पर यात्रियों को सहूलियत हो। सांसद ने रतलाम रेल मण्डल में यात्री सुविधाओं एवं प्रस्तावित विकास योजनाओं को भी तेजी से मूर्त रुप दिए जाने पर जोर दिया है।
गुरुवार को स्थानीय विश्रामगृह पर सांसद श्री भूरिया, शहर विधायक चेतन्य काश्यप एवं महापौर शैलेन्द्र डागा ने मण्डल रेल प्रबंधक सुश्री ललिता वैंकटरमण से चर्चा की। इस दौरान सांसद श्री भूरिया ने कहा कि रतलाम-बांसवाड़ा रेल लाईन प्रस्तावित योजना पर शीघ्र कार्यारंभ करवाते हुए इस सम्बन्ध में आ रही समस्याओं से अवगत करवाएं। उन्होंने बताया कि रतलाम में इलेक्ट्रिक लोको शेड की स्थापना होना है, जिसके कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाए। डीआरएम से चर्चा में सांसद ने रतलाम स्टेशन सहित मण्डल के अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर विभिन्न गाड़ियों को स्टापेज दिए जाने के सम्बन्ध में भी चर्चा की।
इस अवसर पर शहर विधायक श्री काश्यप ने डीआरएम से सुभाष नगर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज  निर्माण, काटजू नगर-कस्तूरबा नगर को जोड़ने वाले पैदल पुल, डाट की पुलिया विस्तारीकरण, रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म . 4 के समीप से मालगोदाम स्थानान्तरण तथा दिल्ली-मुम्बई के बीच फल, मावा एवं सब्जियों के परिवहन हेतु ए.सी. कोच की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सांसद श्री भूरिया रेल मंत्रालय तथा मैं राज्य शासन स्तर पर रेलवे को आवश्यकता अनुरूप सहयोग प्रदान करुंगा।
महापौर शैलेन्द्र डागा ने जुलाई माह में यूआईडीएसएसएमटी योजना के पूर्ण होने पर रेलवे को पानी दिए जाने की बात कही। उन्होंने डीआरएम से कहा कि जवाहर नगर से  बीमा अस्पताल होते हुए गांधीनगर के रास्ते रेलवे कालोनी-जीआरपी चौकी तक मार्ग निर्माण के लिए रेलवे सहयोग करे, ताकि पटरी पार के नागरिकों को सहूलियत हो। चर्चा उपरांत सुश्री वैंकटरमण ने सहयोग का विश्वास दिलाया है। चर्चा के दौरान वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक दिबांजन रॉय, मण्डल इंजीनियर मनीष मलिक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल उपस्थित थे।

You may have missed