November 14, 2024

रतलाम : आगामी त्योहारों का आयोजन शांतिपूर्ण सौहार्द के साथ मनाये जाने के लिए प्रशासन ने जारी की गाइड लाइन

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

रतलाम,13 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।रतलाम में आगामी त्योहारों का आयोजन शांतिपूर्ण एवं जिले की परंपरानुसार सौहार्द के साथ होगा। कोरोना के संदर्भ में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्ण पालन किया जाएगा।

आगामी नवरात्रि, दशहरा, ईद मिलादुन्नबी, दीपावली, गुरु नानक जयंती, क्रिसमस आदि त्योहारों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नवीन पुलिस कंट्रोल रूम पर मंगलवार को संपन्न हुई।

बैठक में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, डीएफओ डी.एस. डूडवे, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, सिटी एसडीएम अभिषेक गहलोत, रतलाम ग्रामीण एसडीएम एम.एल. आर्य, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, सीएसपी हेमंत चौहान, प्रदीप उपाध्याय, महेंद्र गादिया, शहर काजी अहमद अली, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, हर्ष दशोत्तर, बजरंग पुरोहित, पूर्व सहकारिता बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला, थोक व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज झालानी, अशोक जैन लाला, इमरान खोकर,पवन सोमानी, सलीम आरिफ,दिलीप गांधी, शरद जोशी, फादर जोन्स मैथ्यू, गोविंद काकानी, राजेंद्र गोयल, मोहम्मद सलीम मेव, वीरेंद्र बाफगांवकर, ओ.पी. सेन तेजराम प्रजापति, अवतारसिंह सलूजा, हरजीतसिंह सलूजा,सुखलाल निनामा, दिनेश शर्मा, आशीष घोटीकर, मोहम्मद नासिर कुरैशी, भूपेंद्र राठौर, रवि पवार,दिनेश राठौर, काजी मसूद अली, अधीक्षण यंत्री विद्युत एल.के. सोनेजी, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन त्योहारों के दौरान किया जाएगा। विभिन्न अनुमतियां 48 घंटे में मिल जाएंगी। अनुमतियों के लिए शहरी क्षेत्र में एसडीएम तथा ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार के यहां आवेदन दिया जा सकेगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयोजन समिति को अपने आयोजन के संबंध में संपूर्ण जानकारी देना होगी। डीजे के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइड लाइन एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

डीजे संचालकों से पूर्व से ही बॉन्ड भरवाए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन हेतु नागरिक शहर के झाली तालाब, हनुमान ताल तथा त्रिवेणी कुंड पर रख सकेंगे। यहां से नगर निगम द्वारा वाहन से प्रतिमाओं को सेजावता बाईपास स्थित तालाब पर ले जाकर ससम्मान विसर्जित किया जाएगा। वाहनों के साथ आयोजकों के वालंटियर रहेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी, इसकी अवमानना करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निगमायुक्त ने बताया कि शहर में पशु विचरण के विरुद्ध निर्धारित योजना के अनुसार अमल करते हुए पशुओं को जिले की गौशालाओं में ले जाकर रखा जा रहा है।

इस कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश भी बैठक में दिए। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

You may have missed

This will close in 0 seconds