December 26, 2024

यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, रायबरेली में चार घंटे में 25% वोटिंग

vot

उत्तर प्रदेश23 फरवरी(इ खबर टुडे )।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न जिलों समेत 12 जनपदों की 53 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 680 उम्मीदवार मैदान में हैं. 1 करोड़ 84 लाख 35 हजार लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस बीच, महोबा में सपा और बीएसपी समर्थकों के बीच भिड़ंत की खबर है. गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए हैं.

महोबा में सपा-बसपा समर्थकों के बीच फायरिंग
महोबा में मतदान के बीच फायरिंग की खबर है. बीएसपी उम्मीदवार के बेटे पर फायरिंग हुई है. आरोप सपा प्रत्याशी के बेटे पर लगा है. इसमें बसपा यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष सहित तीन लोग घायल हुए हैं. स्थिति को देखते हुए महोबा में भारी पुलिस बल तैनात कर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इन 12 जिलों में हो रहा है मतदान
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जिलों की 53 सीटें इस चरण में हैं.
मतदाता और प्रत्याशी
चौथे चरण में 84 लाख महिला और 1032 अन्य समेत एक करोड़ 84 लाख मतदाता हैं. 18 से 19 साल के तीन लाख 26 हजार 473 मतदाता हैं. कुल 680 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. इस चरण में इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं खागा (फतेहपुर), मंझनपुर (कौशांबी) और कुंडा (प्रतापगढ़) में सबसे कम छह-छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

दागी और करोड़पति
इस दौर में कुल 116 उम्मीदवार यानी 17 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे ज्यादा बीजेपी के 40 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीजेपी के 48 उम्मीदवार इस चरण में भाग्य आजमा रहे हैं. सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी के हैं. इस पार्टी के 45 उम्मीदवार यानि 85 फीसदी करोड़पति हैं.

चुनाव के मुद्दे
अगर इस दौर के मुख्य मुद्दों की बात करें तो किसानों की स्थिति, रोजगार की तलाश में मजदूरों और किसानों का पलायन बुंदेलखंड से, आधारभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सफाई का अभाव, भुखमरी और कुपोषण, अवैध खनन, कानून एवं व्यवस्था, नोटबंदी का प्रभाव हैं.

स्टार प्रचारक
चौथे चरण में विभिन्न पार्टियों के शीर्ष नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी, बसपा मुखिया मायावती, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत अनेक दिग्गजों ने अपनी-अपनी पार्टियों के पक्ष में प्रचार कार्य में पूरी ताकत झोंक दी. हालांकि वर्ष 1998 के बाद यह पहला मौका है, जब सोनिया ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में चुनाव प्रचार नहीं किया.

मुख प्रत्याशी
चौथे चरण के चुनाव में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है, उनमें कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा (रामपुर खास), बाहुबली निर्दल प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (कुंडा), बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह (रायबरेली), विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य (ऊंचाहार), सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह (करछना) तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता गयाचरण दिनकर (नरैनी) शामिल हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. उनके खिलाफ बसपा ने पूजा पाल को उतारा है, तो सपा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

मतदान के लिए व्यवस्था
चौथे चरण के मतदान के लिए कुल 12 हजार 492 मतदान केंद्र और 19 हजार 487 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. मतदान की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए 51 पर्यवेक्षकों, आठ पुलिस पर्यवेक्षकों, 2090 सूक्ष्म पर्यवेक्षक, 1643 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 222 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 318 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. 3609 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बल तथा पुलिस बल तैनात किया गया है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds