January 23, 2025

यूपी: कौशांबी में भीषण हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा बालू भरा ट्रक, आठ की मौत

download

कौशांबी ,02 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। 

कौशांबी के कड़ा कोतवाली इलाके में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। कोतवाली के देवीगंज के पास शादी समारोह में आई स्कॉर्पियो पर बालू से लदा एक ट्रक पलट गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। बरात कोखराज कोतवाली के शहजाद पुर से देवीगंज स्थित महेश्वरी गार्डन गई थी। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं। 

कौशांबी के जिलाधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। स्कॉर्पियो कार के अंदर 8 व्यक्ति सवार थे, जिस पर ट्रक पलट गया। ड्राइवर समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक का टायर फट गया था जिसकी वजह से वह पलट गया। आगे की जांच की जा रही है। 

You may have missed