January 23, 2025

युवाओं से धोखाधड़ी के विरोध में युवा मोर्चा ने निकाली कांग्रेस के वचन पत्र की अर्थी

ujain

उज्जैन ,27 जुलाई (इ खबरटुडे)।भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर जिला उज्जैन द्वारा नगर अध्यक्ष अमय आप्टे के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के झूठे वचन पत्र की अर्थी निकाली गई, इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजा राम की धुन गाकर कमलनाथ को ईश्वर से सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।सह-मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डॉ के पी झाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनावी वचन पत्र में कहा था कि स्वामी विवेकानंद मिशन के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए योजना चलाएंगे व बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी ।लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ अब इस वादे से पूरी तरह मुकर गए हैं।

उन्होंने विधानसभा में इसे मान भी लिया है। श्री झाला ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास के नाम पर बैंड बजाने, ढोर चराने जैसे कामों का प्रशिक्षण देने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार को प्रदेश में 7 माह हो चुके हैं, लेकिन इस सरकार ने वचनपत्र में युवाओं से, आम लोगों से जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वचन पूरा नहीं किया है। इस सरकार ने सिर्फ शिवराज सरकार के समय की योजनाओं को बंद करने का काम किया है।

प्रदेश के युवाओं के साथ हुए धोखे से युवाओं में आक्रोश है , इसके विरोध मैं युवा मोर्चा ने पूरे मध्यप्रदेश में 56 जिलों वचन पत्र की अर्थी निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है । यह आंदोलन क्रमबद्ध तरीके से आगे भी जारी रहेगा । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री अमय आप्टे ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ ही महिलाओं, किसानों से झूठे वादे कर के सत्ता में आयी कांग्रेस सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा उज्जैन ने पुरजोर विरोध किया, झूठ के दम पर सरकार चला रहे कमलनाथ को समझ जाना चाहिए कि मध्यप्रदेश का युवा जाग चुका है, कांग्रेस के वचन पत्र में की गई घोषणा से मुख्यमंत्री कमलनाथ का मुकर जाने से प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है व कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आक्रोशित है।

इस अवसर पर योगेश सांगते, अमय शर्मा, योगेश ठाकुर, जयंत राव गरुड़, प्रदीप नाहर, विजयसिंह चौहान, जितेंद्र कृपलानी, विशाल पथरोड़, राहुलसिंह बैस, लक्की दरबार, प्रिंस दीक्षित, आयुष बना, सुमित वेदी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed