November 16, 2024

मेडिकल कॉलेज का निर्माण व व्यवस्था अच्छी : काश्यप

कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया, पौधा भी रोपा

रतलाम,06 अगस्त(इ खबरटुडे)।विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने शासकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निर्माण और व्यवस्था के साथ-साथ उपकरणों की भी प्रशंसा की। मेडिकल कॉलेज में 15 अगस्त से विद्यार्थियों के प्रवेश के बाद अध्यापन शुरू होगा।निरीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर श्री काश्यप का कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित एवं अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, मालानी कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णासिंह आदि ने स्वागत किया। श्री काश्यप ने कॉलेज भवन का निरीक्षण करते हुए क्लास रूम, लायब्रेरी, लैबोरेटरी एवं उपकरणों का जायजा लिया। कॉलेज भवन के निरीक्षण पश्चात परिसर में श्री काश्यप एवं सभी उपस्थितजनों द्वारा पोधारोपण किया गया। डीन डॉ. दीक्षित के कक्ष में श्री काश्यप ने कॉलेज में पदस्थ सभी प्रोफेसरों से परिचय प्राप्त किया।

उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि कॉलेज भवन का निर्माण अच्छा हुआ है। यहां व्यवस्था भी अच्छी है। कई उपकरण ऐसे लाए गए हैं जो म.प्र. के किसी शासकीय कॉलेज में कहीं नहीं है। कॉलेज में 15 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद अध्यापन आरम्भ होगा। यह कॉलेज रतलाम ही नहीं पूरे मालवा के लिए सौगात है। इसे आरम्भ करने में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने व्यक्तिगत रूचि ली है। कॉलेज के डीन डॉ. दीक्षित भी पूरी रूचि के साथ कॉलेज को जल्द से जल्द शुरू करने में लगे रहे।

श्री काश्यप ने बताया मेडिकल कॉलेज के अन्य भवनों का निर्माण भी जारी है। 750 बिस्तरों वाला अस्पताल भवन नवम्बर-दिसम्बर तक बन जाएगा। शासन स्तर पर निर्णय के बाद 1 साल में अस्पताल के शुरू होने की संभावना है।

You may have missed