January 23, 2025

मेडिकली अनफिट कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के निर्देश

hospital

रतलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत रतलाम जिले में बीमारी एवं अस्वस्थता के आधार पर चुनाव ड्यूटी से मुक्त हुए कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के निर्देश दिए गए हैं।

सहायक नोडल अधिकारी मेन पावर एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम दिनेश वर्मा ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किए गए। विभिन्न विभाग कार्यालयों के ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो मेडिकल बोर्ड से प्राप्त प्रमाण पत्र अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण में अनफिट पाए गए हैं, ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों का परीक्षण किया जा रहा है।

परीक्षण में 20 वर्ष की सेवा अथवा 50 वर्ष की आयु के आधार पर शासन के नियम निर्देशों के अनुसार आकलन कर यदि ये कर्मचारी सेवानिवृत्ति किए जाने की परिधि में आते हैं तो नियमानुसार आगामी कार्रवाई करने हेतु संबंधित विभाग एवं कार्यालयों को निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्देशित किया गया है।

You may have missed