November 15, 2024

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ से भरा पर्चा

जयपुर/झालावाड़ ,17 नवंबर (इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए झालावाड़ से नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले राजे ने राड़ी बालाजी में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी उनके साथ मौजूद रहे।

राजे ने तीन नामांकन सैट भरे। इस मौके पर शाहनवाज हुसैन, राजे के पुत्र व सांसद दुष्यंत सिंह तथा उनकी पुत्रवधु निहारिका भी मौजूद रहीं। इससे पहले राजे ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान भी शाहनवाज हुसैन उनके साथ रहे। इस मौके पर वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन के बाद सीएम राजे ने रोड शो किया।

जानकारी हो कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जारी घमासान के बीच राज्य के शीर्ष नेता अपना नामांकन भरने लगे हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रोड शो के बाद आज शनिवार को पर्चा भरी । कांग्रेस की ओर से राज्य के 2 बड़े प्रत्याशी अशोक गहलोत और सचिन पायलट सोमवार को पर्चा भरेंगे।

वसुंधरा राजे शनिवार दोपहर झालावाड़ से लेकर झालरापाटन तक रोड शो करेंगी और रास्ते में आने वाले सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगी। इस मौके पर वसुंधरा राजे का पूरा परिवार उनके साथ होगा।

You may have missed

This will close in 0 seconds